
अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर शुरू कुंभ मेले की ब्रांडिंग
इलाहाबाद. संगम नगरी इलाहाबाद में 2018-19 कुंभ मेले को लेकर तेजी विकास कार्य चल रहा है। कुंभ मेले को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जबरदस्त ब्रांडिंग भी की जा रही है। ताकि देश दुनिया में इलाहाबाद पर्यटन के साथ यहां के महत्व को बताया जा सके।
इस साल संगम तट पर चल रहे माघ मेले को कुंभ मेले का रिहर्सल माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रख माघ मेले में कई ऐसी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का रिहर्सल किया जा रहा है। जिसे कंुभ मेले में पूर्ण रूप से लागू किया जा सके। कंुभ को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद और आसपास की सड़कों का निर्माण, मरम्मत व चैडीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
इसके अलावा बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात, ओवरब्रिज सहित अन्य चीजों का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ताकि संगम नगरी की पहचान देश और विदेश में एक आदर्श रूप में हो सके। केंद्र और राज्य सरकार कुंभ मेला का जबरदस्त प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सूचना विभाग की ओर से दिल्ली और मुम्बई के एयरपोर्टों पर 100 से अधिक एलईडी स्क्रीन पर कुंभ की ब्रांडिंग कर रहा है।
ताकि एयरपोर्ट पर देश विदेश से आने वाले यात्रियों को कुंभ मेले के बारे में जानकारी मिल सके। कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्र्रशासन लगातार समीक्षा बैठक करके कार्य की स्थिति पर नजर रखे हुए है। इसी क्रम में आज भी कमिश्नर डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने समीक्षा बैठक ली।
सितम्बर 2018 तक कार्य खत्म करने का निर्देश
कमिश्नर डाॅ0 आशीष गोयल ने बुधवार को समीक्षा बैठक कर शहर में बन रहे सभी फ्लाईओवरों के निर्माण में तेजी लाने को कहा। उन्होंने हर हाल में कुंभ को लेकर चल रहे सभी कार्यों को सितम्बर 2018 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। समय पर काम पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। कुम्भ के पूर्व बख्शी बांध पर मरीन ड्राइव के सुन्दरीकरण के बारे में भी जानकारी ली।
कुम्भ की भीड़ नियंत्रित करने के लिए औराई मिर्जापुर रूट पर डायवर्जन रूट के रूप में विकसित करने के प्लान भी विचार किया गया। बुधवार को हुई इस बैठक में कलेक्टर सुहास एलवाई ने भी मौजूद सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Updated on:
03 Jan 2018 11:01 pm
Published on:
03 Jan 2018 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
