
BTC Fourth Semester
इलाहाबाद. काफी दिनों से चल रही जद्दोजहद के बाद अब बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। लेकिन एग्जाम में शामिल हुए छात्रों में से एक तिहाई फेल हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव का कहना है कि परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी छात्र रिजल्ट देखकर उसका प्रिंट निकल सकते हैं साथ ही अन्य कई प्रशिक्षुओं का भी परिणाम घोषित कर दिया गया।
परीक्षा नियामक कार्यालय के अनुसार बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर के लिए कुल 74,536 छात्र पंजीकृत थे, लेकिन इसमें 74,357 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 49,658 पेपर में सफल हुए हैं, जबकि 24,457 छात्र फेल हो गए हैं। 179 अनुपस्थित और 235 का रिजल्ट अपूर्ण है, साथ ही सेवारत बीटीसी मृतक आश्रित चतुर्थ सेमेस्टर में दो पंजीयन, दोनों परीक्षा में शामिल, एक सफल और एक असफल है। इसके साथ मृत आश्रित चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक में से पांच परीक्षा के लिए पंजीकृत और सफल हुए हैं।
Published on:
12 Dec 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
