
यूपीपीएससी भर्तियों की सीबीआई जाँच
इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में हुई धांधली को माशिमं से भी बड़ी धांधली मानी जा रही है। आयोग में भर्तियों की सबसे बड़ी धांधली से पर्दा उठाने के लिए अब सीबीआई टीम बुधवार से इलाहाबाद में कैंप करने जा रही है। कैंप कार्यालय में प्रतियोगी छात्रों से धांधली संबंधित साक्ष्य भी मंगाए हैं। इलाहाबाद में सीबीआई कैंप कार्यालय की खबर से लोक सेवा आयोग कार्यालय में हडकंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियों में नियमों को ताक पर रख मनमानी तरीके से भर्तियां की गई। ऐसे में सपा सरकार की अप्रैल 2012 व 31 मार्च 2017 कार्यकाल के दौरान निकली करीब 600 से ज्यादा भर्तियों की जंाच करने सीबीआई की टीम बुधवार को इलाहाबाद में कैंप करने जा रही है। कैंप करने से पहले सीबीआई ने सोमवार को प्रतियोगी छात्रों से सम्पर्क कर अपने कैंप करने संबंधित जानकारी दी।
सीबीआई ने भुक्तभोगी प्रतियोगी छात्रों से लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्तियों में हुई धांधली संबंधित साक्ष्य मंगाए हैं। साथ ही भर्तियों में हुई धांधली को सीबीआई अफसर राजीव रंजन व जांच अधिकारी सत्येंद्र सिंह के समक्ष अपनी बात रखने को कही है। सीबीआई अपना कैंप कार्यालय लोक सेवा आयोग में या सर्किट हाउस में बनाएगी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
माना जा रहा है आयोग में लोअर सबआॅर्डिनेट का इंटरव्यू होने के कारण सीबीआई अपना कैंप सर्किट हाउस में बना सकती है। मालूम हो कि सपा कार्यकाल में भर्तियों में जबरदस्त धांधली की शिकायत मिली। जिन प्रतियोगियों के लिखित परीक्षा में सबसे कम नंबर थे। उन प्रतियोगी छात्रों को इंटरव्यू में कम नंबर देकर बाहर कर दिया। जबकि जिनके कम नंबर थे और अच्छी अधिकारियों से सेटिंग थी। उन्हें अधिक नंबर देकर पास कर दिया गया।
सीबीआई के आने की सूचना से मची खलबली
इलाहाबाद में सीबीआई टीम के कैंप करने की सूचना से हडकंप मच गया हैं। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक के पसीने छूटने लगे हैं। लोक सेवा आयोग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक पिछले पांच साल में हुई भर्तियों संबंधित दस्तावेज दुरूस्त करने में जुट गए है। क्योंकि सीबीआई की टीम इलाहाबाद पहंुचते ही पुराने रिकार्ड भी खंगालेगी।
Published on:
30 Jan 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
