22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh news:यूपी के हर थाने पर लगेगा CCTV कैमरा इसके लिए 144 करोड़ 90 लाख रुपए हुआ जारी,कैमरे की एक साल तक की रिकॉर्डिंग का रखना होगा हिसाब

Uttar Pradesh news:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता के कार्यो में और अधिक पारदर्शिता एवं निगरानी लाने के लिए प्रदेश के समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सीसीटीवी कैमरा प्रदेश के समस्त थानों में लगाने के लिए 144.90 करोड़ रुपए की धनराशि की स्वीकृति करने के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Uttar Pradesh news:यूपी के हर थाने पर लगेगा CCTV कैमरा इसके लिए 144 करोड़ 90 लाख रुपए हुआ जारी,कैमरे की एक साल तक की रिकॉर्डिंग का रखना होगा हिसाब

यूपी के हर थाने पर लगेगा CCTV कैमरा

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक थाने पर लगाये जाने वाले कैमरों की स्थानीय स्तर पर निम्नतम 12 माह तथा डीएलओसी पर 1 माह की रिकार्डिग रखे जाने के निर्देश हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक ने सर्किल मुख्यालयों के थानों पर 6 कैमरा प्रति थाना तथा जनपदीय शेष थानों पर 5 कैमरा प्रति थाना उपकरणों को अधिष्ठापित कराने हैं।

निर्गत आदेशों में प्रमुख सचिव गृह ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक थानों पर सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन की प्रगति आख्या प्रत्येक माह उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उपकरणों के क्रय के संबंध में दोहरी स्वीकृति, अनियमितता, आडिट आपत्ति के लिए यूपी पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिदेशक, यूपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आगामी 31 मार्च 2024 तक स्वीकृत धनराशि का नियमानुसार पारदर्शिता के साथ उपयोग कर सीसीटीवी कैमरो के अधिष्ठापन, व्यवस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।हालांकि यूपी में कई पुलिस थानों में इसकी शुरुआत पहले ही हो गयी थी।लेकिन अब हर पुलिस थाने में सीसीटीवी लगाने की योजना को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसकी अध्यक्षता खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है।इस प्रस्ताव को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि एक याचिका दायर की गई थी।