
Katrina Kaif and Akshay Kumar in Mahakumbh: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का आज 43वां दिन है। मात्र 2 दिन में मेला खत्म हो जाएगा। अब तक करीब 62 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। इसी बीच, छावा मूवी के एक्टर विक्की कौशल की पत्नी और कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची। वहीं, दूसरी तरफ एक्टर अक्षय कुमार ने संगम में डुबकी लगाई है।
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी सास भी मौजूद रहीं। वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने भारी सिक्योरिटी के बीच संगम में स्नान किया।
महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें...
एक्टर अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “ बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। मुझे अभी भी याद है कि 2019 के कुंभ में लोग गठरी लेकर आते थे। इस बार के कुंभ में बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं। अंबानी आ रहे हैं, अदाणी आ रहे हैं और बड़े-बड़े एक्टर भी आ रहे हैं।”
Published on:
24 Feb 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
