18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने ढहाया छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव का करोड़ाें का आलीशान घर

ऑपरेशन नेस्त नाबूद की जद में आया छोटा राजन का गुर्गा राजेश यादव प्रयागराज में राजेश यादव का आलीशान घर किया गया जमींदोज भारी पुलिस बल रहा तैनात, नहीं काम आया घरवालों का विरोध

2 min read
Google source verification
Rajesh Yadav House Demolished

राजेश यादव का घर गिराया गया

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के सफाए के लिये चल रहे ऑपरेशन नेस्त नाबूद के तहत मुंबई के अंडरवर्ल्ड डाॅन छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव का करोड़ों रुपये कीमत का मकान योगी सरकार ने पलक झपकते ही जमींदोज करा दिया। भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे प्रशासन ने जेसीबी लगवाकर आलीशान मकान को मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध न हो इसको ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस फोर्स लगाकर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। शुरू में परिजनों ने विरोध किया, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर वह भी पीछे हट गए।

प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद उनके करीबियों और माफिया दिलीप मिश्रा की करोड़ों रुपये कीमत की कई सम्पत्तियां कुर्क कर ध्वस्त करने के बाद अब सरकार के निशाने पर छोटा राजन के गुर्गे राजेश यादव की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति आ गई है। पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही शुरू भी कर दी है। इस कड़ी में प्रयागराज के झूंसी स्थित कटका में राजेश यादव के आलीशान मकान को ढहा दिया गया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो इस मकान को बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से बनाया गया था। इसी के चलते पीडीए ने ये कार्रवाई की।

जब कई थानों की फोर्स और जेसीबी का काफिला लेकर पीडीए के अधिकारी कटका पहुंचे तो वहां हलचल मच गई। मकान के इलाके में पुलिस तैनात कर घेराबंदी की गई उसके बाद उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। परिवार ने कुछ विरोध किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली। इस दौरान कार्रवाई से पहले पूरे मकान को खाली कराने के बाद उसे जमींदोज कर दिया गया।


बताते चलें कि पुलिस के मुताबिक झूंसी थानाक्षेत्र के नैका महीन गांव के रहने वाले राजेश यादव उर्फ मामा के खिलाफ हत्या के प्रयास से लेकर गैंगस्टर समेत कई मुकदमा दर्ज हैं। राजेश पर धूमनगंज, कैंट, सिविल लाइंस, शिवकुटी, जार्जटाउन, नैनी और झूंसी थाने में 26 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का ये भी दावा है कि राजेश यादव का अवैध तरीके से प्राॅपर्टी डीलिंग में भी दखल है। उसने अपराध के जरिये काफी संपत्ति बना ली है। वह लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस की मानें तो झूंसी और सराय इनायत में उसकी काफी प्राॅपर्टी है।