
इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने न्यायमूर्ति आलोक सिंह को दिलाई शपथ
प्रयागराज 3 अप्रैल । इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने आज एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति आलोक सिंह को शपथ दिलायी । इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के रूप में न्यायमूर्ति आलोक सिंह ने शपथ ली। शपथ मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने सादे समारोह में दिलाई।शपथ मुख्य न्यायाधीश के पुस्तकालय हाल में दिलाई गयी। समारोह में सोसल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखा गया। समारोह में महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव, निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव व अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।
गौतरलब है की कोरोना के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट देश व्यापी लाक डाउन की घोषणा को देखते हुए हाईकोर्ट ने अनिश्चितकाल के लिए अदालती कामकाज बंद किया गया है। हाई कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 226 एवं 227 के अंतर्गत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए वादकारियों के हित में उनकी आवश्यकताओं को देखते हुए यह सामान्य समादेश जारी किए हैं। हाईकोर्ट का आदेश हाईकोर्ट के अलावा सभी जिला अदालतों हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अंतर्गत आने वाले सभी अधिकरणो व न्यायिक संस्थाओं पर लागू है ।
Published on:
03 Apr 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
