12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Kumbh Security Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 केडी में बुलाई आपात बैठक, महाकुंभ की सुरक्षा पर कड़े निर्देश

CM Mahakumbh Meeting: महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, हेलीकॉप्टर से हो रही निगरानी, DGP और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल।

3 min read
Google source verification
CM Kumbh Mela Security Meeting

CM Kumbh Mela Security Meeting

CM Kumbh Mela Security: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और हालिया भगदड़ की घटना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की श्रद्धालुओं से अपील: "नियत घाटों पर ही करें स्नान, संगम नोज की ओर न बढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश

इस आपात बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा इंतजामों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिए कुंभ क्षेत्र की लगातार निगरानी की जाए।
  • भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों को मैदान में उतारा जाए।
  • श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग को मजबूत किया जाए।
  • संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीम और एंबुलेंस की तैनाती बढ़ाई जाए।
  • सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखें।
  • अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए और गलत खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए।

हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हो रही निगरानी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रिपोर्ट ली कि महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कैसी है। बताया गया कि प्रशासन हेलीकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

  • हेलीकॉप्टर से प्रमुख स्नान घाटों पर निगरानी की जा रही है।
  • ड्रोन कैमरों के जरिए प्रमुख प्रवेश द्वारों और भीड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है।
  • भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस को समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी की गई

महाकुंभ में मौनी अमावस्या और शाही स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए हैं।

  • 10 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों को भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है।
  • गंगा घाटों पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
  • प्रयागराज के बॉर्डर इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: दम घुटने से कई श्रद्धालु बेहोश, भगदड़ जैसी स्थिति, ग्रीन कॉरिडोर से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

प्रयागराज प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
महाकुंभ में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। श्रद्धालु इन नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, प्रशासन ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिवार से बिछड़ जाता है या किसी को कोई समस्या होती है, तो वह तुरंत नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

  • महाकुंभ हेल्पलाइन नंबर: 1800-123-4567
  • प्रयागराज पुलिस हेल्पलाइन: 112

सुरक्षा के अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी जोर

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा भी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को चिकित्सा सहायता में कोई परेशानी न हो।
  •  कुंभ क्षेत्र में विशेष मेडिकल यूनिट्स तैनात की गई हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को तैनात किया गया है।आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस की मदद से गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों में भेजने की योजना तैयार की गई है।

सरकार की श्रद्धालुओं से अपील

जो जिस घाट के पास है, वह वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav और Mayawati ने प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पर जताया दुख, सरकार से राहत कार्य तेज करने की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई इस उच्चस्तरीय बैठक में महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी बढ़ाई गई है, पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और मेडिकल सुविधाओं को मजबूत किया गया है।