23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 घंटे में टूटकर बरसेंगे बादल, होगी जोरदार बारिश, 11-12 फरवरी को अलर्ट जारी

UP Weather Today: साइक्लोनिक सर्कुलशन ऐक्टिव होने की वजह से एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलेगा और पूर्वोत्तर हिस्सों में जोरदार बारिश होगी। नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रीय होने वाला है।

2 min read
Google source verification
hevy_rain_today_up_weather.jpg

यूपी में एक बार फिर से अचानक मौसम (UP Weather Today) आज करवट बदलने वाला है। राज्य में एक बार फिर जोरदार बारिश देखने को मिलने वाली है। अगले 2 दिनों में राज्य के अलग अलग हिस्सों में बेमौसम बारिश होगी, जिससे तापमान में एक बार फिर मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से पहाड़ों पर कोई वेदर चेंज नहीं देखि गई, जिसके कारण तराई क्षेत्रों में भी मौसम शुष्क बना रहा। लेकिन, अब एक बार फिर से वेदर एक्टिविटी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से प्रदेश के पूर्वोतर जिलों में एक बार फिर बेमौसम (UP Weather Today) बारिश की शुरुआत हो सकती है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट के अनुसार आज यानी रविवार सुबह से लेकर अगले 2 दिनों तक राज्य के पूर्वोत्तर जिलों में काले बादल छा सकते हैं और कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए राज्य के पूर्वी हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है।

साइक्लोनिक सर्कुलशन की वजह से बदला मौसम (UP Weather Today)
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, अगले सप्ताह से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय होगा, जिसके कारण एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाएगी। हालाँकि, इस बीच एक साइक्लोनिक सर्कुलशन (cyclonic circulation) ऐक्टिव हो गया है जिसकी वजह से अगले 2 दिनों तक प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलों में बेमौसम बारिश हो सकती है। इन पूर्वोत्तर जिलों में ठंडी हवाओं के साथ साथ गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस बेमौसम बारिश की वजह से मौसम एक बार फिर ठंडा हो जाएगा।

प्रदेश के इन पूर्वोत्तर जिलों में अलर्ट (rain alert in up)
साइक्लोनिक सर्कुलशन सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सोनभद्र, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज और अन्य दक्षिण पूर्वी जिलों में अगले 2 दिनों में काले बादल के साथ बेमौसम (UP Weather Today) बारिश होने की संभावना है।