23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के इलाहाबाद दौरा, जगह-जगह मलवा, कूड़ा देख अधिकारियों को लगाई फटकार

इलाहाबाद दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने कई स्थानों का लिया जायजा

less than 1 minute read
Google source verification
Cm Yogi Adityanath

Cm Yogi Adityanath

इलाहाबाद. यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद दौरे के दूसरे दिन रविवार को कुंभ मेले को लेकर शहर में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले वह भारद्वाज आश्रम गए जहां पर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं सुंदरीकरण और सुरक्षा के लिए अपने सुझाव भी दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान झूंसी स्थित प्रभुदत्त ब्रह्मचारी आश्रम और झूंसी स्थित रोडवेज बस अड्डे के लिए हो रहे निर्माण व अस्थाई बस स्टैंड पार्किंग और सड़क चौड़ीकरण संबंधी कार्यों का भी जायजा लिया। रास्ते में जगह-जगह इकट्ठा मलवा देखकर गाड़ी रुकवा कर उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इसे जल्द से जल्द दूर कराया जाए।


बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को इलाहाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कुंभ से पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर 'प्रयागराज' रखने की घोषणा की। दूसरे दिन सीएम ने इलाहाबाद में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किए। सबसे पहले वह आनंद भवन के पास स्थित भारद्वाज आश्रम गए जहां पर कराए जा कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां पर सुंदरीकरण और सुरक्षा के लिए अपने सुझाव भी दिए। साथ ही वहां पर उपस्थित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि यह हमारी पौराणिक पहचान से जुड़ा हुआ है यहां पर हर दिन श्रद्धालु और कुंभ में भारी मात्रा में दर्शनार्थी यहां पर दर्शन करने को आएंगे ,इस को ध्यान में रखकर यहां पर सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इसके बाद उन्होंने दारागंज स्थित वेणी माधव मंदिर का दर्शन किया और वहां पर हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। सीएम योगी ने किले के अंदर स्थित अक्षयवट मंदिर के दर्शन किए फिर उसे और भव्य बनाने की सुझाव भी दिए।

By-Prasoon Pandey


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग