
CM yogi Gift to Mahakumbh Sanitation Worker: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब उत्तर प्रदेश के सफाईकर्मियों की तनख्वाह दोगुनी होने वाली है। सीएम योगी ने प्रयागराज में सफाईकर्मियों के वेतन से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश में पहले सफाईकर्मियों को 8 से 9 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते थे। सीएम योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद सफाईकर्मियों को हर महीने 16 हजार रुपए हर महीने देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा।
सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने माहकुंभ के सफाई कर्मचारियों के लिए अप्रैल के महीने में 10,000 रुपये का बोनस देने की बात कही है। योगी ने कहा है किये बोनस सफाईकर्मियों के खाते में अप्रैल महीने में आ जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह प्रयागराज पहुंचे। सीएम योगी ने संगम के तट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया। सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके लिए कई घोषणाएं कीं।
Updated on:
27 Feb 2025 04:23 pm
Published on:
27 Feb 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
