20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi: सफाईकर्मियों की बल्ले-बल्ले ! दोगुनी हुई सैलरी, अप्रैल में मिलेगा 10 हजार का बोनस

CM Yogi in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आइए बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi

CM yogi Gift to Mahakumbh Sanitation Worker: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब उत्तर प्रदेश के सफाईकर्मियों की तनख्वाह दोगुनी होने वाली है। सीएम योगी ने प्रयागराज में सफाईकर्मियों के वेतन से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है।

दोगुनी होगी तनख्वाह 

उत्तर प्रदेश में पहले सफाईकर्मियों को 8 से 9 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते थे। सीएम योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद सफाईकर्मियों को हर महीने 16 हजार रुपए हर महीने देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा।

अप्रैल में 10 हजार रुपये का बोनस 

सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने माहकुंभ के सफाई कर्मचारियों के लिए अप्रैल के महीने में 10,000 रुपये का बोनस देने की बात कही है। योगी ने कहा है किये बोनस सफाईकर्मियों के खाते में अप्रैल महीने में आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: शिक्षामित्रों की बल्ले-बल्ले! मिलेगा मर्जी का ट्रांसफर, मानदेय बढ़ाने पर क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री?

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह प्रयागराज पहुंचे। सीएम योगी ने संगम के तट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया। सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके लिए कई घोषणाएं कीं।