18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi Aditya Nath :सीएम योगी की खाली सभा में दिखी उम्मीदों की भीड़, डिप्टी सीएम ने कहा अभिलाषा मेरी प्रतिष्ठा

सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला, कहा अयोध्या के नाम पर लगता है करंट  

2 min read
Google source verification
CM Yogi Aditya Nath meeting

सीएम योगी आदित्य नाथ की सभा

इलाहाबाद. इलाहाबाद नगर निकाय चुनाव प्रचार में पहुंचे सीएम योगी आदित्य नाथ की सभा में अपेक्षा से काफी कम भीड़ जुटी। ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखीं। मंच पर मंत्रियों से लेकर विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारी तक उम्मीदों से लबरेज दिखे। सीएम ने जहां इलाहाबाद के विकास के लिए महापौर प्रत्याशी अभिलाषा सहित नगर निकाय और नगर पंचायत की सीटों के लिए वोट मांगे तो डिप्टी सीएम केशव ने यहां की जीत को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ा।

बुधवार को मम्फोडगंज में आयोजित सभा में सीएम योगी आदित्य नाथ ने प्रयागराज को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का विषय बताया। उन्होंने कहा ऐसे प्रयागराज का विकास होना बेहद जरूरी है। इलाहाबाद के विकास के लिए जरूरी है कि यहां कमल खिले। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अभिलाषा पूरा करने के लिए आपकी इस पार्टी ने अभिलाषा गुप्ता नंदी को महापौर प्रत्याशी घोषित किया है।

सीएम योगी ने लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने धूमनगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की जल कर मौत के लिए दुख व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। साथ ही ऐसी आपदाओं को रोकने लिए एसटीआरएफ के गठन किए जाने की बात कही। इस अवसर पर मंच से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी अपनी पत्नी अभिलाषा गुप्ता के लिए वोट मांगा। साथ ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और रीता जोशी सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने भी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए वोट की अपील की।

अयोध्या के नाम पर पिछली सरकार को लगता था करंट

सीएम योगी आदित्य नाथ यहां पिछली सरकार पर भी हमला करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें आयोध्या, प्रयागराज, काशी, मथुरा के नाम से चिढ़ती थी। जैसे ये शहर इन्हें करंट मार रही हों। लेकिन हम लोगों ने इन मिथक को तोड़ा। हमने दिपावली को अयोध्या से जोड़ा है। हम चाहते हैं कि प्रदेश के सभी नगर निकाय उसी तरह से जगमगाए। इसके लिए सभी नगर निकाय को एलईडी लाइट लगाई जा रही है। उन्होंने प्रदेश को अपराधमुक्त प्रदेश बनाने की बात कही। साथ ही कहा कि लोकसेवा आयोग को जितना भी भ्रष्टाचार था। उसे खत्म करने का काम किया। पिछली सरकार की भर्तियों की जांच हो रही है। साथ ही खाली भर्तियों की भी जल्द ही भर्ती शुरू होगी।

डिप्टी सीएम ने कहा प्रतिष्ठा का विषय

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता को सबसे योग्य प्रत्याशी बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां की जनता ने फूलपुर सीट मुझे जीताया। उसी प्रकार से अभिलाषा गुप्ता को भी भारी वोटों से जीता कर मेयर बनाएं। क्योंकि शहर के विकास के लिए अभिलाषा गुप्ता की जीत बहुत जरूरी है। यह शहर की जनता के साथ उनकी प्रतिष्ठा का भी विषय है। उन्होंने शहर के विकास के लिए बीजेपी के सभा पार्षदों के लिए भी वोट की अपील की। साथ ही जनता