
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ के बाद योगी सरकार ने अगले अमृत स्नान के लिए तैयारियां बढ़ा दी हैं। 3 फरवरी यानी बसंत पंचमी के मौके पर 7 और अधिकारियों को भेजा गया है। इससे पहले सरकार 5 अधिकारियों को मेला क्षेत्र में भेज चुकी है।
योगी सरकार ने महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए जिन पुलिस अधिकारियों की तैनाती का फैसला किया है, उनमें देवरिया के मौजूदा एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा, सख्त छवि के लिए मशहूर आईपीएस अधिकारी एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, जो वर्तमान में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में सेवाएं दे रहे हैं, भी इस सूची में शामिल हैं।
महाकुंभ ड्यूटी के लिए एसपी (प्रशासन) राजधारी चौरसिया और कानपुर नगर में डीसीपी पद पर तैनात श्रवण कुमार सिंह को भी भेजा गया है। प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) अधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था के स्टाफ अफसर) विकास चंद्र त्रिपाठी, बस्ती के पीपीएस अधिकारी ओमप्रकाश सिंह और श्रावस्ती के पीपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार यादव भी महाकुंभ नगर में अपनी ड्यूटी संभालेंगे।
दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्धकुंभ मेला 2019 में सेवाएं दे चुके पांच अनुभवी अधिकारियों को प्रयागराज भेजने का आदेश दिया था। इनमें कुंभ मेला 2019 के दौरान डीएम की जिम्मेदारी संभाल चुके भानुचंद्र गोस्वामी और तत्कालीन कमिश्नर आईएएस आशीष गोयल शामिल हैं।
इसके अलावा, तीन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों—आशुतोष दुबे, प्रफुल्ल त्रिपाठी और प्रतिपाल सिंह—को भी महाकुंभ नगर में तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को महाकुंभ मेला संपन्न होने तक वहीं रहने और मौजूदा प्रशासनिक टीम के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
Updated on:
31 Jan 2025 03:18 pm
Published on:
31 Jan 2025 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
