16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 नवंबर को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के दिव्य और भव्य कुंभ के विजन के अनुसार एक ओर संगम क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए महाकुंभ नगरी बन रही है तो दूसरी ओर प्रयागराज नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
cm yogi prayagraj visit

महाकुंभ के इन्हीं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने सीएम योगी 27 नवंबर को प्रयागराज आ रहे है। इसी क्रम में वह प्रयागराज नगर निगम की नवनिर्मित कंट्रोल रूम बिल्डिंग का अनावरण करेंगे। इस बिल्डिंग से नगर निगम सॉलिड वेस्ट, ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी ऑफिस का संचालन करेगा।

नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

विश्व के सबसे बड़े मानवीय समागम महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा। सीएम योगी के विजन मुताबिक महाकुंभ को दिव्य-भव्य और स्वच्छ बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इस दिशा में प्रयागराज में कई निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। प्रयागराज नगर निगम में नए कंट्रोल रूम की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। इसके बारे में बताते हुए नगर निगम सीटीओ पीके द्विवेदी ने कहा सीएम योगी प्रयागराज आगमन पर नगर निगम कार्यालय में 14 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें: संगम पर आए एक-एक श्रद्धालु पर फोकस, 45 करोड़ लोगों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार

आपको बता दें कि इस बिल्डिंग से सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम, पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम और प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का संचालन किया जाएगा। बिल्डिंग में बने सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम से प्रयागराज के पूरे शहर की स्वच्छता और सफाई व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरों से होगी सफाई व्यवस्था पर निरगानी

शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। साथ ही पब्लिक ग्रीवांस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रयागराजवासियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इस तरह का सॉलिड वेस्ट कंट्रोल रूम पूरे प्रदेश में पहली बार विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही इस नवनिर्मित बिल्डिंग से ही प्रयागराज स्मार्ट सिटी के ऑफिस का भी संचालन किया जाएगा।