18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

प्रयागराज के सोरांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। वह लगभग 3800 करोड़ की 429 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
dm_prayagraj.jpg

सीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल

प्रयागराज। जिले के सोरांव में मेवालाल इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 429 परियोजनाएं शामिल हैं। प्रशासन उनकी सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को दिनभर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीपी रमित शर्मा, डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, एसडीएम डॉ. गणेश कनौजिया व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

सोरांव में एक घंटे रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोरांव में महज एक घंटे रुकेंगे। इस दौरान वह डेढ बजे पहुंचेंगे और ढाई बजे लौट जाएंगे। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनकर तैयार हो गई है। मंच पर किसे जगह मिलेगी, प्रशासन ने इसे गोपनीय रखा है। वहीं सीएम की सुरक्षा को लेकर जनपद के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

लाभार्थियों से भी मिलेंगे सीएम
सोरांव में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें चाबी सौंपेंगे। समूह की महिलाओं से संवाद कर योजनाओं की पड़ताल करेंगे। इसके अलावा करछना, मेजा, नारीबारी आरओबी का लोकार्पण भी करेंगे।