
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ कर्मचारी
प्रयागराज में साइबर ठगों ने एक कोचिंग संस्थान के कर्मचारी को झांसे में लेकर 60 लाख रुपये की बड़ी ठगी कर ली। पीड़ित मानवेंद्र सिंह ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और ठगों के बैंक खातों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मानवेंद्र सिंह मूल रूप से रायबरेली के लालगंज, लच्छीपुर के रहने वाले हैं और इस समय प्रयागराज के जॉर्जटाउन में रहते हैं। वह एक ऑनलाइन कोचिंग संस्थान Unacademy में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इंटरनेट मीडिया के जरिए कुछ वेबसाइट्स की जानकारी मिली थी, जिनमें मोबाइल नंबर भी दिए गए थे। संपर्क करने पर ठगों ने उन्हें कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया।
शुरुआत में ठगों ने छोटे-छोटे टास्क दिए और धीरे-धीरे निवेश करने को कहा। इस तरह नवंबर 2024 से मई 2025 तक कई बार में उनसे कुल 60 लाख रुपये ठग लिए गए। ये रकम उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से ट्रांसफर की थी।
जब उन्हें ठगी का शक हुआ, तो उन्होंने सबसे पहले साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की और फिर साइबर थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि ठगों के बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
03 Jun 2025 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
