25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक के पिता की वो निशानी, जिसे कभी अपने से दूर न कर सका माफिया, अब ऐसी हो गई हालत

Atiq Ahmed: अतीक अहमद की हत्या 15 अप्रैल को ही हो गई थी लेकिन अतीक के किस्से आज भी लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Atiq Ahmed

Atiq Ahmed: अतीक अहमद की मौत के बाद उससे जुड़े किस्से आज भी लोग याद रखे हुए है। अतीक के मरने के बाद उसकी संपत्ति पर सरकार ने एक के बाद एक कार्रवाही की। न जाने कितने घरों पर बुलडोजर चलवा दिया। लेकिन अतीक की एक सम्पत्ति अभी भी वैसी की वैसी पड़ी हुई है। और उस संपत्ति को अतीक के पिता ने अतीक को निशानी के तौर पर दिया था।

अतीक के पिता ने खरीदा था ट्रैक्टर
अतीक के अब्बू फिरोज अहमद अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज के कसारी मसारी क्षेत्र में रहते थे। उस समय अतीक के पिता ने एक ट्रैक्टर खरीदा था। जो किसानों के बुलावें पर खेत जोतने के लिए जाता था और बदलें में पैसे मिलते थे। उसके बाद अतीक के पिता उस जगह को छोड़ कर चकिया में बस गए। तब तक अतीक भी काफी बड़ा हो गया था और ट्रैक्टर पर बैठ कर खेतों में जाया करता था। ये पहला ट्रैक्टर था जो अतीक के घर में चार पहिया वाली गाड़ी में आता था।

कबाड़ में बदल गया पिता का ट्रैक्टर
पिता के मरने के बाद अतीक उस ट्रैक्टर की देख रेख करता था। आज तक अतीक ने उस ट्रैक्टर को नहीं बेचा था। लेकिन अतीक के जेल जाने के बाद कोई ऐसा नहीं बचा जो उस ट्रैक्टर की देख रेख कर सके। और अतीक के मरने के बाद वो ट्रैक्टर को खंडहर में बदल गया है। ट्रैक्टर एकदम जर्जर हो गया है। लेकिन उस ट्रैक्टर के बारें में लोग कहते है कि अतीक को उस ट्रैक्टर से बहुत ज्यादा लगाव था।