27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने यूपी में उतारी 40 स्टार प्रचारकों की फौज, सोनिया, प्रियंका राहुल समेत ये बड़े नाम शामिल

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की निगाहें उत्तर प्रदेश में टिकी हुई हैं। वहीं कांग्रेस ने भी आज यूपी के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
congress_star_pracharak.jpg

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने यूपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खडग़े, दिग्विजय सिंह, अजय राय, आराधना मिश्रा मोना, भूपेश बघेल, अलका लांबा, हरीश रावत, सचिन पायलट, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला समेत 40 दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। बतादें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल की निगाहें उत्तर प्रदेश पर लगी हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटों पर अपनी जीत दर्ज करने के लिए महागठबंधन और एनडीए की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर चुनाव होने हैं। सभी दलों और उनके बड़े नेता एक एक सीट पर रणनिति के साथ काम कर रहे हैं।

ये हैं कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक
मल्लिकार्जुन खडग़े, इमरान प्रतापगढ़ी, सोनिया गांधी, दीपेन्द्र सिंह हुडडा, राहुल गांधी, रंजीत रंजन, प्रियंका गांधी, प्रदीप जैन आदित्य, अविनाश पांडेय, डॉ. निर्मल खत्री, अजय राय, राज बब्बर, आराधना मिश्रा मोना, बृजलाल खाबरी, सलमान खुर्शीद, अजय कुमार लल्लू, मीरा कुमार, डॉ. पी.एल. पुनिया, सुखविन्दर सिंह सुक्खू, इमरान मसूद, सिद्धारमैया, मीम अफज़़ल, रेवंत रेड्डी, नदीम जावेद, डीके शिवकुमार, सुप्रिया श्रीनेत, अशोक गेहलोत, धीरज गुर्जर, दिग्विजय सिंह, प्रदीप नरवाल, भुपेश बघेल, तौकीर आलम, हरीश रावत, राजेश तिवारी,सचिन पायलट, सत्यनारायण पटेल, प्रमोद तिवारी, नीलांशु चतुवेर्दी, राजीव शुक्ला, अलका लांबा।