23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का मोदी पर ‘टमाटर वार’, पोस्टर वायरल

नारेबाजी, दावेदारी के बीच पोस्टरवार शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jun 20, 2016

Modi Poster

Modi Poster

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश मिशन 2017 का चुनाव हर रोज नए-नए रंग में दिख रहा है। कभी बयानवीरों की जुबानी जंग तो कभी पोस्टर वार से चर्चा में है। आगामी एक साल में भले हर शुक्रवार सिनेमाघरों में पिक्चरें बदलती रहें लेकिन यूपी के चुनावी दंगल में चल रहा सियासी ड्रामा एक साल तो थमता नहीं दिख रहा।

नया मामला इलाहाबाद का ही है। यहां एक कांग्रेसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर वायरल किया है, जिसमें देश में बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए फ़िल्मी पोस्टर का सहारा लिया है। दो दिन पूर्व इन्हीं नेताओं ने आन्नद भवन के बाहर खून से लिखा था की प्रियंका लाओ देश बचाओ और आज उड़ता पंजाब के पोस्टर में मोदी को दिखाया है इन दिनों यह फ़िल्म देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पिछले दिनों बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद इलाहाबाद जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर 24 अकबर रोड तक कांग्रेस कार्यालयों में के हलचल है। सियासी पंडित मानते हैं की आने वाले चुनावी साल में कई अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे। ऐसे में देखना ये है की पार्टी के वफादारो को इनकी अपनी पार्टी क्या इनाम देगी? और चुनाव के मौसम में ये कितने रंग बदलेंगे? गौरतलब है की पिछले दिनों इन्ही दोनों नेताओं को कांग्रेस ने इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया था क्योंकी इनके पोस्टर से इलाहाबाद में ही नही दिल्ली में भी पार्टी को जवाब देने में मुश्किल हो रही थी।

ये भी पढ़ें

image