12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राहुल गाँधी को शिव भक्त बताना पड़ा मंहगा, हसीब अहमद पार्टी से हुए बर्खास्त

कांग्रेस अध्यक्ष के सामने अनुशासन हीनता का लगा आरोप, पार्टी में खलबली

2 min read
Google source verification
rahul gandhi

ausu

इलाहाबाद:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इलाहाबाद आगमन को लेकर कांग्रेसियों में जितना उत्साह था।उतना ही उनकी जाने के बाद पार्टी में हलचल मच गई है।बता दें कि तीन दिन पूर्व मध्य प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर जाने से पहले राहुल गांधी कुछ घंटों के लिए इलाहाबाद में रुके थे ।और यहां पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बमरौली एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्हेंने पार्टी के आंदोलन को आगे बढ़ाने और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को जमीन पर मजबूत करने की तमाम नसीहत दी।

लेकिन वही कांग्रेस के पोस्टर ब्वॉय हसीब अहमद को राहुल गांधी को भगवान शिव की तस्वीर देना और उनके सामने हर हर महादेव और शिव भक्त राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाना इस कदर महंगा पड़ा की पार्टी हाईकमान सख्त तेवर के बाद हसीब और उनके समर्थकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाने का फैसला ले लिया गया है। बता दें की हसीब अहमद प्रमोद तिवारी के बेहद ख़ास माने जाते है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हसीब अहमद और उनके समर्थकों द्वारा एयरपोर्ट पर नारे लगाने पर नाराजगी जाहिर की थी।और उनके तेवर को देखने के बाद इलाहाबाद के जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हसीब अहमद समेत पांच लोगों को पार्टी से सीधे तौर पर बर्खास्त किए जाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खलबली मची हुई है।हालाकि की इसे स्थानीय गुटबाजी का नतीजा भी माना जा रहा है।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा कि हाईकमान की अनुमति मिलने के बाद हसीब अहमद सहित अन्य कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बर्खास्तगी के लिए जिला अध्यक्ष ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को भी चिट्ठी भेज दी है ।

बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 सितंबर को चित्रकूट जाने के लिए इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जहां पर कांग्रेस के 17 कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से राहुल गांधी की मुलाकात हुई थी। आरोप है कि युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हसीब अहमद में राहुल गांधी से मिलने के दरमियान अनुशासनहीनता की ।उन्होंने लाइन तोड़कर राहुल गांधी को भगवान शिव का फोटो फ्रेम भेंट किया।और हर हर महादेव और बम बम भोले के नारे लगाए थे। जिसको जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी सहित अन्य नेताओं ने अनुशासनहीनता माना है। और कार्यवाही का मन बनाया है।

बता दें कि हसीब अहमद कांग्रेस पार्टी के चर्चित चेहरे रहे हैं। हालांकि इनके पोस्टरों को लेकर कई बार कांग्रेस के आलाकमान की जमकर किरकिरी भी हुई है।बता दें सोनिया गांधी है बीमार, पार्टी है लाचार का पोस्टर को लगाकर हसीब अहमद देश भर में चर्चित हुए थे।वहीं राहुल गांधी को जनेऊ धारी पंडित बताने वाले हसीब अहमद ने पोस्टर जारी कर देशभर में सुर्खियां बटोरी थी। इसके पहले भी हसीब अहमद के साथ निष्कासन की कार्यवाही हो चुकी है