16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम हो रही नकल 

 संस्कृत विद्यालयों की परीक्षा में नकल 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 05, 2016

exam

exam

फतेहपुर. सूबे में इन दिनों संस्कृत विद्यालयों की परीक्षा चल रही है। जिले में इन परीक्षाओं के लिए 6 सेंटर बनाये गए हैं। जिसमें 1781 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। ज्यादा सेंटरों में आप देखेंगे तो यही कहेंगे कि ये तो नकल की परीक्षा हो रही है। अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।


इन दिनों चल रही फतेहपुर के संस्कृत विद्यालयों में परीक्षा को एक दो सेंटरों को छोड़ दे तो हर सेंटर पर नकल का बोलबाला है। यहां की हालत जानने के लिए जब हम हथगांव के रधुनाथ सहाय कॉलेज और आदर्श श्री कंठ संस्कृत महाविद्यालय कोण्डार स्कूल में तो देखकर ये अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता था। कि ये परीक्षा हो रही है या नकल की परीक्षा है। इतना ही नही बिन्दकी के दयानंद इंन्टर कालेज के केन्द्र प्रभारी ने परीछा को ही गोपनीय बता डाला और डीआईओएस का हवाला देते हुये मीडिया को परीछा केन्द्र के अन्दर जाने से ही मना कर दिया हद तो तब हो गई जब हम इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक नंद लाल यादव से बात करने गए। उन्होंने हमसे बात करने से ही मना कर दिया। सब कुछ साफ है। अधिकारियों की देखरेख में ये सब कुछ हो रहा है

ये भी पढ़ें

image