
Firing
प्रयागराज. जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच पुलिस भी एक्टिव हो गई हैं। बीते एक सप्ताह में बीती देर रात पुलिस का तीसरी बार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस का एक बार फिर से अमानवीय चेहरा सामने आया है। बुधवार की रात हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गोली मार दी। जिसके बाद वह गम्भीर रुप से घायल बदमाश का इलाज कराने के बजाय पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ घायल अवस्था में ही पूछताछ करती रही। हांलाकि बाद में उसकी हालत बेहद गम्भीर होने पर उसे इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन पुलिस कर्मियों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हांलाकि जिले के कप्तान अतुल शर्मा बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ को पुलिस की बहादुरी बता रहे हैं।
बुधवार देर रात सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक हरहर में पुलिस और बदमाशों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक बदमाश मनीष पांडेय को गोली लग गयी। जबकि उसके साथ बाइक पर बैठे दो अन्य फरार हो गये। गोली लगने से घायल बदमाश मनीष पांडेय को पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन गम्भीर रुप से घायल होने के बाद पुलिस उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय उससे पूछताछ में ही उलझी रही। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश मनीष पांडेय पर कर्नलगंज थाने में हत्या और गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। मौजूदा समय में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल और कैश भी बरामद किया है। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मुठभेड़ में अमानवीय कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों के पेंच कसने के बजाय उन्हें 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।
गिरफ्तार हुआ मनीष शातिर अपराधी है मनीष के खिलाफ जिले के धूमनगंज थाने में नैनी में शिवकुटी सहित अन्य स्थानों में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है मनीष हिसामपुर शहजाद पुर थाना कोखराज कौशांबी का रहने वाला है।मनीष के पास से पुलिस ने एक पिस्टल मुंगेर एक मैगजीन जिंदा कारतूस दो खोखे,315 बोर एक आधार कार्ड लूट का पैसा बरामद हुआ है।
BY-Prasoon Pandey
Published on:
05 Apr 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
