
प्रयागराज। 28 अगस्त को प्रयागराज के खीरी में चचेरी बहन के साथ छेडख़ानी का विरोध करने वाले भाई सत्यम शर्मा को गैर समुदाय के युवकों द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के 22 दिन बाद सोमवार की देर रात डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अभिनव त्यागी को डीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संतोष कुमार मीना को डीसीपी कानून व्यवस्था बनाया गया है। वहीं आईपीएस अभिनव त्यागी को डीसीपी यातायात से यमुनानगर भेजा गया है।
प्रयागराज के खीरी में स्कूल से घर लौट रही छात्रा से यूसुफ और अन्य लोग छेडख़ानी कर रहे थे। जब चचेरे भाई सत्यम ने देखा तो वह विरोध जताया। जिसपर आक्रोशित होकर दबंगों ने बीच सड़क उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान भाई को बचाने के लिए बहन गिड़गिड़ाती रही। पूरी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा दिया। थाने को घेरे रखा। इस दौरान जिले के बड़े अधिकारी दो दिन तक खीरी में डेरा जमाए थे। किसी तरह हालात काबू में किया गया।
खीरी में ग्रामीणों ने बताया कि इलाके के थाना प्रभारी, एसीपी कौंधियारा, डीसीपी यमुनानगर की कार्यप्रणाली जनता के प्रति बेहद खराब है। वह किसी का फोन नहीं उठाते हैं। साथ ही जनता से सरोकार भी नहीं है। खीरी थाने के पुलिसकर्मी आरोपी यूसुफ की गाडिय़ों से घूमते हैं। इसी बात को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी, एसीपी और डीसीपी को हटा दिया।
Published on:
19 Sept 2023 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
