गंगा किनारे रेत पर दिखा लाशों का अंबार, फिर याद आया कोरोनाकाल
ये डरावनी तस्वीरें है प्रयागराज के गंगा किनारे फाफमऊ घाट की। यहां रेत में दफनाए गए शव एक बार फिर बाहर झांकने लगे हैं। ये तस्वीरें कोरोना कॉल की एक बार फिर से याद दिला रही हैं। हालांकि यहां शव दफनाने की परंपरा पहले से ही रही है। वहीं, गंगा के घाटों पर शवों को दफनाने पर एनजीटी और जिला प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है। लेकिन इसके बावजूद परंपरा के नाम पर शवों को दफनाया जा रहा है। अब कुछ ही दिन में मानसून आने वाला है। ऐसे में इन शवों के गंगा की धारा में बहने से गंगा जल के प्रदूषित होने का खतरा बढ़ गया है। प्रयागराज के मेयर का कहना है कि इसको लेकर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि शवों को रेत में न दफनाएं और अगर ऐसा होता है तो शवों का अंतिम संस्कार नगर निगम कराएगा।