18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलपुर लोकसभा में निर्णायक होंगे युवा मतदाता,जानिए क्या है समीकरण

देश की हॉट शीट मानी जाती है फूलपुर लोकसभा

2 min read
Google source verification
Easily handicapped voting in katni

Easily handicapped voting in katni

इलाहाबाद: फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में सजी सियासी बिसात पर शह मात की चाले शुरू हो गई है।दिग्गज नेताओं का मंच सजने लगा है। राजनीत के दरबार में नए नए वादे मतदाताओ को रिझाने के लिये किये जा रहे है।जिसके चलते सबसे ज्यादा युवाओं को मंच पर तरजीह दी जा रही है।सभी सियासी दल युवा मतदाताओं का हितैसी होने का भरोसा दिला रहे है।फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।और जातीय समीकरण के साथ युवा मतदाता निर्णायक होने जा रहे है।युवा भारत नया भारत का नारा देने वाली भाजपा ,तो वही नए कांग्रेसी नेतृत्व में राहुल गाँधी सहित युवा अखिलेश यादव कोई कसर युवाओं को अपने पाले में करने से नही छोड़ रहे है ।

युवाओं को रिझाने के लिये सभी पार्टियां डोरे डाल रही है ।फूलपुर लोकसभा जिसमें युवा वोटरों की संख्या लगभग 45 प्रतिशत है। जिसमे 32 प्रतिशत लगभग पुरुष वर्ग के मतदाता है तो वहीं 23 प्रतिशत महिला मतदाताओं की संख्या है। हालांकि युवक और युवतियों को मिलाकर 45 प्रतिशत वोटर्स फूलपुर लोकसभा में शामिल है। जिसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियां युवा मतदाताओं को साधने में लगी हुई है।फूलपुर लोकसभा देश की हॉट शीट मानी जाती है ।ऐसे में यहाँ की जीत हार सभी दलों के लिये काफी माएने रखती है ।

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 19 लाख 63 हजार मतदाता हैं ।संसदीय क्षेत्र फूलपुर में पुरुष मतदाताओ की संख्या लगभग पौने ग्यारह लाख और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग पौने 9 लाख है।जिनमें सबसे अधिक युवा मतदाता शामिल हैं ।मिली जानकारी और आंकड़ों के अनुसार 18 से 21 वर्ष के ढाई लाख मतदाता शामिल हैं, जबकि 21 से 25 वर्ष के आयु वाले पौने दो लाख वोटर शामिल है । तो वहीं 25 से 35 साल के मतदाताओं की संख्या पौने दो लाख बताई जा रही है । इस तरह कुल मिलाकर 9 लाख मतदाता युवा हैं ।इस क्षेत्र में लगभग 198 किन्नर मतदाताओं की संख्या है ।

विधानसभा वार
विधानसभा पुरुष महिला कुल
फाफामऊ 195824 163793 359702
सोरांव 199724 169184 368934
फूलपुर 215477 172454 387986
शहर पश्चिमी 234856 191608 426500
शहर उत्तरी 233233 187122 420421
कुल 1079184 884161 1963543