
बीजेपी के खिलाफ विरोध
इलाहाबाद. गैंगरेप करने और पीड़िता के पिता की हत्या कराने के मामले में फंसे बीजेपी विधायक का मामला अब पार्टी के लिए गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है। सपा ने रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल फांसी की मांग की है। सपाईयों के विरोध करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर भी जबदरस्त हमला बोला।
2014 लोकसभा चुनाव में परचम लहरा कर दिल्ली की गद्दी बैठी बीजेपी अब 2019 लोकसभा चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करने का सपना देखने लगी है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी एक बार फिर कई मुद्दों में घिरती नजर आ रही है। डाॅ0 भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने, और एससी एसटी आरक्षण मंे बदलाव का विरोध का दंश झेल रही बीजेपी के सामने एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है।
एक युवती ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप और न्याय की गुहार लगाने वाले पिता की हत्या का आरोप लगाया है। इसे लेकर बीजेपी विधायक के खिलाफ जनता का आक्रोश फूट पड़ा है। इसके साथ ही सपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को इलाहाबाद के सुभाष चैराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपाईयों ने रेप पीड़िता को न्याय देने की गुहार लगाई और गैंगरेप के अरोपी बीजेपी विधायक को फांसी देने की मांग की। उन्हें प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भी यूपी सरकार पर हमला बोला। मालूम हो कि अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। चुनाव के ठीक पहले विपक्ष के लिए बीजेपी विधायक की इस करतूत ने मुद्दा दे दिया है। ऐसे में बीजेपी एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है। जिसका लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Published on:
11 Apr 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
