20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुम्भ में सॉफ्टवेयर से होगी पुलिसवालों की तैनाती, न जुगाड़ चलेगा न बहाना

मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिये बनी नई रणनीति

2 min read
Google source verification
police

up

प्रयागराज:कुंभ नगर में आने वाले पुलिसकर्मियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए मेला प्रशासन ने एक नया तरीका अपनाया हैं। संगम तट पर जहां धार्मिक आस्था के केंद्र और परंपराओं के सैलाब में पुण्य की डुबकी के लिए श्रद्धालु और भक्त आएंगे, तो वहीं उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी पर तैनात करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। अब न रजिस्टर पर नाम लिखे जाएंगे और न ही ड्यूटी लगवाने में कोई जुगाड़ चलेगा।

दरअसल कुंभ मेले में दूरदराज से ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मी बारी-बारी से छुट्टियों पर जाने और ड्यूटी से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों से जुगाड़ खोज लेते हैं। ऐसे में अब पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर इन पुलिसकर्मियों को तैनात करेगा। उनकी उम्र, स्थान और जगह देखकर पुलिस कर्मियों की रेंडम ड्यूटी सॉफ्टवेयर लगाएगा। पुलिस कर्मियों की आईडी कार्ड इस बार कंप्यूटराइज होंगे, जिसमें उनके बारे में पूरी जानकारी होगी।

मेला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुंभ की सुरक्षा प्लान के अनुसार एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है। जिसकी मदद से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं मेले में तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंभ में नौजवान सिपाहियों के साथ उम्र दराज दरोगा और सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक तरफ जहां नौजवान पुलिसकर्मियों के जोश तो वही सीनियर पुलिस वालों के अनुभव से मेला प्रशासन की सुरक्षा मुस्तैद करने की तैयारी है।

उम्र और अनुभव से तैनाती

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सॉफ्टवेयर रेंडम ड्यूटी चार्ट तैयार करेगा। इसमें सिपाहियों की उम्र उनके निवास स्थान को ध्यान में रखा जाएगा। जिससे एक ही जगह के सिपाहियों की ड्यूटी एक साथ न लग सके नौजवान और उम्रदराज सिपाहियों का कैम्प एक साथ होगा। दूसरा उनका आई कार्ड भी कंप्यूटराइज होगा। जिसमें उनका पूरा ब्यौरा दर्ज होगा। कंप्यूटर के जरिए तैनात पुलिसकर्मियों को क्रॉस चेक भी ऑनलाइन किया जा सकेगा।


नहीं हो सकेंगे ड्यूटी से गायब

मेले में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों का डाटा सिस्टम में फीड किया जा रहा है। दरअसल कुंभ और माघ मेले में ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बचने के लिए अलग-अलग तरह का जुगाड़ ढूंढते हैं। जिसमें पुलिसकर्मी एक स्थान के होने पर गुटबाजी व गायब होने की शिकायत मिलती रही है। जिस से निजात पाने के लिए इस बार सॉफ्टवेयर की मदद ली जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती

3200 हेक्टेयर में बसने वाले कुंभ मेले में 40000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे मेले में 40 पुलिस थाने और 58 चौकियां स्थापित की जाएंगी।