29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल के परिवार से मिले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, अल-कायदा की धमकी पर बोले-यूपी पुलिस पर भरोसा रखिए

आतंकी संगठन अल-कायदा की धमकी पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी की पुलिस उनसे निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

less than 1 minute read
Google source verification
keshav prasad maurya

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य पहली बार उमेश पाल के घर पहुंचे। उन्होंने उमेश पाल और पुलिस के दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो धमकी देगा उससे सरकार सख्ती से निपटेगी।

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “उमेश के परिवार का सदस्य मेरे परिवार की तरह है, मुझे यूपी पुलिस पर पूरा भरोसा है। उमेश पाल के परिवार के साथ पूरी सरकार है। जरूरत पड़ी तो और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।”

यह भी पढ़ें: 8 साल के मासूम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ

अल-कायदा की धमकी पर बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
अल-कायदा की धमकी पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “यूपी में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसका हम प्रयास कर रहे हैं।अलकायदा की धमकी को जनता महत्व नहीं देती है और जो धमकी देता है, उससे निपटने में हमारी पुलिस सक्षम है। यूपी की पुलिस 25 करोड़ जनता की सुरक्षा का कवच है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा रखिए।”