
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य पहली बार उमेश पाल के घर पहुंचे। उन्होंने उमेश पाल और पुलिस के दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उन्होंने कहा कि जो धमकी देगा उससे सरकार सख्ती से निपटेगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “उमेश के परिवार का सदस्य मेरे परिवार की तरह है, मुझे यूपी पुलिस पर पूरा भरोसा है। उमेश पाल के परिवार के साथ पूरी सरकार है। जरूरत पड़ी तो और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।”
यह भी पढ़ें: 8 साल के मासूम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ
अल-कायदा की धमकी पर बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
अल-कायदा की धमकी पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “यूपी में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसका हम प्रयास कर रहे हैं।अलकायदा की धमकी को जनता महत्व नहीं देती है और जो धमकी देता है, उससे निपटने में हमारी पुलिस सक्षम है। यूपी की पुलिस 25 करोड़ जनता की सुरक्षा का कवच है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा रखिए।”
Published on:
23 Apr 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
