
दिलवाले
इलाहाबाद. अजय देवगन की फिल्म ”दिलवाले“ की पार्ट टू के नाम पर 200 करोड़ रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी मामले में एक शातिर को शनिवार शाम एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। ठगी के इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री के कई जानेमाने एक्टर को भी नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है।
झूंसी निवासी राकेश मिश्र सहित आठ लोगांे ने सिविल लाइन्स थाने में पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, नरेश कुमार और प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं लखनऊ के विभूति खंड थाने में अखंड सिंह ने पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता सहित चार के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया गया। रिपोर्ट दर्ज कराने वालों का आरोप है कि इन लोगों ने इम्पेरर मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोल कर आॅन लाइन पैसा जमा कराया जाता था। कंपनी दिलवाले पार्ट टू बनाने का दावा कर रही थी। फिल्म के मुनाफे के आधार पर लोगों को पैसे दिए जाने की बात कही जा रही थी।
इस फर्जीवाड़े का केस आते ही एसटीएफ सर्तक हो गई। एसटीएफ ने तेलियरगंज निवासी ओम प्रकाश यादव को शुक्रवार को सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार शाम को शत्रुघ्न को गिरफ्तार किया है। शत्रुघ्न ने पूछताछ में कई मामले का खुलासा किया है। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने कंपनी के कई खातों को सीज कर दिया है। दरअसल मामले की शिकायत एक एक्ट्रेस अर्पिता ने सेबी और आरबीआई से भी की थी। अर्पिता के खिलाफत करने पर शातिरों ने उनके खिलाफ लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज करा दिया था। इस तरह दबाव में अर्पिता को शामिल कर लिया गया।
अर्पिता इलाहाबाद, गोरखपुर व लखनऊ मंे आयोजित कई सेमीनार में शामिल भी हुईं। सेमीनार के माध्यम से लोगों को कंपनी से जोड़ा। जांच में पता चला कि केवल यूपी से 70 से 80 करोड़ रूपये का टर्नओवर किया। शत्रुघ्न ने एसटीएफ को बताया वह मुम्बई में एक बैंक में नौकरी करता था। तभी उसकी मुलाकात भोजपुरी एक्टर अम्ब्रीश सिंह से हुई। अम्ब्रीश की मदद से वह ब्लू फाॅक्स कंपनी के डायरेक्टर अरूण गौतम से मिला। अरूण ने उसकी मुलाकात मुम्बई एक्ट्रेस अर्पिता से कराई। अर्पिता और प्रदीप के साथ मिलकर शत्रुघ्न ने फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला था।
सेमीनार में कई एक्टर भी शामिल
शत्रुघ्न ने एसटीएफ को बताया कि कंपनी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए जगह-जगह सेमीनार आयोजित किए जाते थे। सेमीनार में फिल्म एक्टर राजपाल यादव , खेसरी लाल यादव, अरविंद अकेला, सीमा सिंह, प्रिंयका पंडित सहित अन्य बतौर अतिथि भी आ चुके हैं। एसटीएफ के अनुसार नरेश के पास कंपनी का कुल 90 फीसदी शेयर है।
दो दिन पहले हुआ था फर्जी डायरेक्टर गिरफ्तार
मामले में दो दिन पहले गिरफ्तार हुए ओम प्रकाश यादव फर्जी डायरेक्टर था। ओम प्रकाश के पास से मोबाइल, लैपटाॅप, आठ रजिस्टर और वाट्सएप्प पर अनारा गुप्ता सहित अन्य लोगों से चैटिंग का रिकार्ड मिला। ओम प्रकाश ने एसटीएफ को बताया कि 2007 में वह लखनऊ सेमीनार में गया था। वहां सेमीनार में मिस अनारा गुप्ता, हरियाणा के नरेश शर्मा प्रदीप शर्मा व शत्रुघ्न मौजूद थे। उन्होंने झांसा दिया कि वे हिंदी व भोजपुरी फिल्म बनाते हैं। फिल्म मंे कंपनी आम लोगों को जोड़ रही है। फिल्म से फायदा होने पर लोगों को छह से 10 फीसदी तक हर हफ्ते मुनाफा दिया जाएगा।
Published on:
03 Dec 2017 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
