
romesh sharma
वाराणसी. पूर्वांचल के इलाहाबाद निवासी एक माफिया डॉन ने अपनी प्रेमिका के साथ इस हाल में शादी की थी, कि सभी दंग रह गए थे। पुलिस, मीडिया और सैकड़ों लोग उस पल के गवाह बने थे, जब एक कैदी ने अपनी प्रेमिका के शव से शादी की । सभी को लगा कि दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। प्रेमिका की तमन्ना विवाह करने की रही होगी, इसलिये प्रेमी ने अपने प्यार की इस ख्वाहिश को आखिरी ख्वाहिश मानकर पूरी कर दी, लेकिन बाद में जो तसवीर सामने आई वह सन्न कर देने वाली थी। पुलिसिया पड़ताल में अपनी प्रेमिका के शव के साथ शादी करके चहुंओर सराहना बटोर रहा वही माफिया डॉन शक के घेरे में था। कभी राजनीतिक गलियारों में ऊंची रसूख रखने वाला वही माफिया डॉन आज कई अन्य मामलों के साथ प्रेमिका की हत्या के मामले में जेल में बंद है।
हम बात कर रहे हैं माफिया डॉन रोमेश शर्मा की। इलाहाबाद के एक साधारण किसान परिवार से आने वाले रोमेश एक समय दहशत की दुनिया का बड़ा नाम हुआ करता था। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोंक हर घर पर नोटों की बारिश करा चर्चा में रोमेश की राजनीतिक गलियारों में भी अच्छी रसूख थी। चुनाव प्रचार के दौरान कुंजम बुद्धिराजा से हुई मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ रहने का फैसला भी कर लिया। रोमेश ने बुद्धिराज को साउथ दिल्ली के एक मंहगे इलाके में कोठी दिलवा रखी थी। सियासत के गलियारों में भी अच्छी धमक बना चुके रोमेश की जिंदगी में दुबई से आई एक फोन कॉल ने मानों जलजला ला दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने मोस्ट वांटेड दाऊद की फोन कॉल रिकॉर्ड कर ली और रोमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तमाम लोगों ने मुख मोड़ लिए, लेकिन कुंजम जुड़ी रही और लगातार खत लिख हर छोटी-बड़ी बात बताती रही। इसी बीच 20 मार्च 1999 को रोमेश के जय माता दी फार्महाउस में उसकी लाश मिली। हत्या के अगले दिन वह एक दिन की पेरोल पर बाहर आया और शव से शादी की। पुलिस ने जांच के बाद राज खुलने के भय से रोमेश द्वारा ही अपने भतीजे सुरेन्द्र मिश्र से उसकी हत्या कराए जाने का खुलासा किया था।
लड़ा था लोकसभा चुनाव
रोमेश की पकड़ सियासी गलियारों में भी अच्छी थी। वह भी माननीय बनने की कतार में था। रोमेश ने सन 1996 के आम चुनावों में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उसे मात मिली थी।
Published on:
21 Mar 2018 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
