27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद में डबल मर्डर, घर के बाहर सो रहे पति, पत्नी को धारदार हथियार से काटा

इलाहाबाद के थरवई थानाखेत्र के पडिला गांव में घर के बाहर सो रहे दम्पत्ति की हत्या, एक गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
Murder

हत्या

इलाहाबाद. यूपी के इलाहाबाद में घर के बाहर सो रहे दम्पत्ति की हत्या कर दी गयी। उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीदे प्रॉपर्टी विवाद को कारण बताया जा रहा है।


बताया गया है कि इलाहाबाद जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर थरवई थाना क्षेत्र के पडिला गांव में पति पत्नी अपने घर के बाहर सो रहे थे। रात को जब वह सो रहे थे इसी दौरान दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की गयी। हमले से दोनों लहू लुहान हो गए और वहां तड़पने लगे। चीख- पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों की हालत देखकर दंग रह गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।


ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी युवक केा गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले भी प्रॉपर्टी विवाद में थरवई थानाक्षेत्र के जैतवारड़ी गांव में धारदार हथियार से हमला कर भूसा व्यापारी की हत्या कर दी गयी थी।


बताते चलें कि इलाहाबाद में इन दिनों अपराध चरम पर है। इलाहाबाद में वकील के मर्डर से शुरू हुआ हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार हो रही हत्याओं के बाद यहां के पुलिस अधिकारी का तबादला तक कर दिया गया, बावजूद इसके हालात नहीं बदले। अपराधी पुलिस के लिये लगातार चैलेंज बने हुए हैं। यहां यह भी याद दिला दें कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के कुछ ही घंटों के अंदर सबसे पहली हत्या भी इलाहाबाद में ही हुई थी। एक बसपा नेता को गोली मार दी गयी थी।
By Prasoon Pandey