26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड्डू मुस्लिम ने दो बाहुबलियों के बीच में खींच दी ऐसी लकीर, जो आज तक नहीं मिटी

यूपी एसटीएफ को बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है। गुड्डू लगातार अपनी लोकेलन बदल रहा है। इससे वह एसटीएफ के हाथ नहीं लग रहा है। गुड्डू मुस्लिम की वजह से दो बाहुबलियों के बीच ऐसी दुश्मनी हो गई जो आज तक नहीं भर पाईं।

2 min read
Google source verification
guddu_muslim.jpg

गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन पुरी में मिली है।

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या शनिवार को पुलिस कस्टडी में कर दी गई। इससे पहले अतीक के बेटे असद को झांसी में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। यूपीएसटीएफ को अब उमेशपाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम की तलाश है। पुलिस जगह जगह पर उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। लेकिन गुड्डू बमबाज लगातार अपनी लोकेशन बदल रही है।

बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम का नाम हत्याकांड में पहली बार नहीं आया है। करीब 25 साल पहले राजधानी लखनऊ के लामार्टीनियर स्कूल के गेम्स टीचर फैड्रिकजे गोम्स की हत्या में भी सामने आया था। इसके अलावा हुसैनगंज के एक ठेकेदार संतोष सिंह की हत्या में भी गुड्डू मुस्लिम था। जिसके बाद दो करीबी बाहुबलियों धंनजय सिंह और अभय सिंह के बीच दुश्मनी की ऐसी खाईं खिंच गई, जो आज तक नहीं भर पाई

यह भी पढ़ें: सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
गुड्डू मुस्लिम कई बाहुबलियों किया है काम
गुड्डू कई बड़े बाहुबलियों के लिए काम किया है। रेलवे, मोबाइल टॉवर, और सड़क के टेंडर उठवाने में अपने आका की मदद करता रहा है। इसके अलावा उसने रियल एस्टेट के कारोबार में भी हाथ आजमाया।

श्री प्रकाश शुक्ला का चेला रहा था गुड्डू मुस्लिम
गुड्डू मुस्लिम दो दशक पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखा। गुड्डू मुस्लिम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश शुक्ला का चेला रहा है। लखनऊ के गोम्स हत्याकांड में पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम को जेल भेजा। हांलाकि कोर्ट में पुलिस उन्हें दोषी नहीं साबित कर पाई और वह बरी हो गया।

इसके बाद गुड्डू बिहार चल गया था। वहां पर बिहार पुलिस ने उसे बेऊर जेल के बाहर से गिरफ्तार किया था। गुड्डू बिहार जेल से छूटने के बाद यूपी लौटा और अतीक अहमद गैंग के साथ जुड़ गया। गुड्डू मुस्लिम करीब 22 वर्ष से अतीक अहमद के साथ है। कदकाठी के साथ ही अतीक गैंग में उसका कद भी बढ़ता गया।

यह भी पढ़ें: Atique Ahmad: असद और मोहम्मद मुस्लिम का हुआ ऑडियो वायरल, यूपी एसटीएफ ने बिल्डर को उठाया