फोटो को यूट्यूब, वाट्सएप ग्रुप और अन्य जगहों पर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही गैंगरेप तक करने की धमकी दे डाली। इसके बाद छात्रा काफी घबरा गई। उसने तत्काल मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। पहले तो परिजना घबराए फिर उन्होंने कर्नलगंज थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।