11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, लू से चार की मौत, 10 जिलों में गर्मी का कहर, रेड अलर्ट जारी

तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जनजीवन मुश्किल कर दिया है। बुधवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली-एनसीआर के जिलों में भीषण गर्मी रही। प्रयागराज, उरई, वाराणसी और सुल्तानपुर जैसे शहरों में भी लू और तपिश से लोग परेशान रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
Heatwave-Alert-2

उत्तर प्रदेश इन दिनों प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जनजीवन मुश्किल कर दिया है। बुधवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली-एनसीआर के जिलों में भीषण गर्मी रही। प्रयागराज, उरई, वाराणसी और सुल्तानपुर जैसे शहरों में भी लू और तपिश से लोग परेशान रहे।

40 से 45 डिग्री के बीच रहा तापमान

प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान आगरा में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 25 जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहा। लू लगने से बांदा में दो लोगों की, जबकि अलीगढ़ और हाथरस में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। झांसी में दिन भर उमस भरी गर्मी रही, लेकिन शाम को हल्की बारिश और बूंदाबांदी से थोड़ी राहत मिली। झांसी में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री और लखनऊ में 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

गुरुवार से राहत मिलने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में गुरुवार से राहत मिलने के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिन और भीषण गर्मी बनी रहेगी। विभाग ने गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, आगरा और झांसी के लिए लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 लू के लिए येलो अलर्ट जारी 

इसके अलावा बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों जैसे नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में दिन में लू और रात में उमस भरी गर्मी का अनुमान है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वांचल और आसपास के हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे राहत मिल सकती है।