15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना टिकट के नहीं कर पायेंगे  आनन्द भवन में प्रवेश 

इसी आनन्द भवन में इंदिरा गाॅधी का जन्म हुआ यही पर वह पली बड़ी और इसी आनन्द भवन की आॅगन में इंदिरा गाॅधी ने फिरोज गाॅधी के साथ सात फेरे लिए थे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Mar 07, 2016

anand bhawan

anand bhawan

इलाहाबाद. इलाहाबाद आने वाले लोगों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का आवास गाॅधी नेहरू परिवार की विरासत को देखने के लिए अब पर्यटकों को जेब हल्की करनी पड़ेगी। आनन्द भवन के मुख्य द्वार पर टिकट काउंटर बना दिया गया है। अब बिना टिकट प्रवेश सम्भव नही होगा आनन्द भवन में गाॅधी नेहरू परिवार की चीजे आज भी सुरक्षित रखी गए हैं। नेहरू कोट गाॅधी टोपी और नेहरू जी के द्वारा नैनी जेल में बंद रहने के दौरान इंदिरा गाॅधी को लिखे पत्र, तमाम आंदोलनों की बुनियाद इसी आनन्द भवन में सहेजी गयी है। आनन्द भवन के अन्दर एक विशाल तारा मण्डल बनाया गया है, जिसे देखने हर रोज दूर-दूर से पर्यटक आते है।

इसी आनन्द भवन में इंदिरा गाॅधी का जन्म हुआ यही पर वह पली बड़ी और इसी आनन्द भवन की आॅगन में इंदिरा गाॅधी ने फिरोज गाॅधी के साथ सात फेरे लिए थे। दरअसल अभी तक आनन्द भवन के परिसर में बिना शुल्क के प्रवेश दिया जाता था इसका फायदा आम नागरिको के साथ यहां रहने वाले आम छात्र भी उठाते थे। प्रत्येक दिन आनन्द भवन की खूबसूरती देखने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ बाहर के लोग भी आते है। अभी तक सिर्फ संग्राहलय और तारा मण्डल देखने का ही टिकट लगता था, लेकिन अब परिसर में प्रवेश के लिए भी टिकट लगेगा। यह नियम 1 मार्च से लागू कर दिया जाएगा। 70 रूपये में संग्राहलय और आनन्द भवन देख सकेंगे भारतीय दर्शको को अगर संग्राहलय का भूतल ही देखना है तो उसे 20 रूपये मात्र देने होंगे। वहीं विदेशी विदेशी पर्यटकों को 200 रूपये का भुगतान देना होगा।

ये भी पढ़ें

image