इलाहाबाद. इलाहाबाद आने वाले लोगों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का आवास गाॅधी नेहरू परिवार की विरासत को देखने के लिए अब पर्यटकों को जेब हल्की करनी पड़ेगी। आनन्द भवन के मुख्य द्वार पर टिकट काउंटर बना दिया गया है। अब बिना टिकट प्रवेश सम्भव नही होगा आनन्द भवन में गाॅधी नेहरू परिवार की चीजे आज भी सुरक्षित रखी गए हैं। नेहरू कोट गाॅधी टोपी और नेहरू जी के द्वारा नैनी जेल में बंद रहने के दौरान इंदिरा गाॅधी को लिखे पत्र, तमाम आंदोलनों की बुनियाद इसी आनन्द भवन में सहेजी गयी है। आनन्द भवन के अन्दर एक विशाल तारा मण्डल बनाया गया है, जिसे देखने हर रोज दूर-दूर से पर्यटक आते है।