22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने सरकारी वकीलों को दिये वकालत के टिप्स

कहा कि कोर्ट का विश्वास पाना और मिले हुए केस की लगन से तैयारी कर कोर्ट मे सरकार का पक्ष रखना उनका पवित्र कर्तव्य है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kesharinath Tripathi

केशरीनाथ त्रिपाठी (फाइल फोटो)

प्रयागराज. पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने आज अपने अभिनंदन समारोह में उपस्थित सरकारी वकीलों को वकालत की कुछ टिप्स दिया। पूर्व राज्यपाल त्रिपाठी ने कहा कि कोर्ट का विश्वास पाना और मिले हुए केस की लगन से तैयारी कर कोर्ट मे सरकार का पक्ष रखना उनका पवित्र कर्तव्य है।

इसे भी पढ़ें

पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अवमानना नोटिस, हाईकोर्ट ने पूछा क्यों न आप पर कार्रवाई की जाय

वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यपाल रहे त्रिपाठी ने भारी संख्या में अम्बेडकर भवन में मौजूद सरकारी वकीलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का पक्ष रखते हुए उन्हें बिल्कुल नहीं देखना चाहिए कि विपक्ष में कौन खडा है। उन्होंने वकीलों को सम्बोधित करते हुए वकालत के कुछ ऐसे भी उदाहरण दिया जो पहलें के अच्छे वकील किया करते थे। श्री त्रिपाठी आज सरकारी वकीलों द्वारा आयोजित उनके सम्मान समारोह में आये थे।

इसे भी पढ़ें

पूर्व इन्कम टैक्स कमिश्नर संजय कुमार श्रीवास्तव की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

समारोह में अपर महाधिवका विनोद कान्त, नीरज त्रिपाठी, एम. सी. चतुर्वेदी, अजीत कुमार सिंह व मुख्य स्थाई अधिवक्ता गण विकास त्रिपाठी, जे.एन. मौर्या, सौरभ श्रीवास्तव, विनीत पाण्डेय व अन्य के अलावा सैकडों की संख्या में राज्य विधि अधिकारी उपस्थित थे। पूर्व राज्यपाल को पुष्प गुच्छ देकर वकीलों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

By Court Correspondence