23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमुना क्रिश्चियन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल ने की आत्महत्या, काशी नरेश के केयर टेकर पर लगा गम्भीर आरोप

काशी नरेश के जमीन पर कब्जे को लेकर थे आरोपी,दर्ज हुआ था मामला

2 min read
Google source verification
Jamuna Christian Inter college

Jamuna Christian Inter college

इलाहाबाद. शहर के चर्चित शुआट्स के डायरेक्टर आरबी लाल सहित उनके भाइयों पर चल रहे काशी नरेश के जमीन कब्जे के मामले में नया मोड़ आ गया । शहर के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर मोहल्ले में जमुना मिशन कैम्पस में रहने वाले जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल ने बीती शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के छत से उनका शव कमरे पंखे के राड में फंदे से लटकता मिला। घर वालो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को आस पास के लोगों के भारी नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। उनके करीबियों साहित आस पास के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाये लेकिन इन सब के बीच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कमरे में मिले सुसाइड नोट में काशी नरेश के केयरटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज से करीब 18 साल पहले रिटायर हुए आर के गवन जिनकी उम्र 78 बरस की हो चुकी थी । लम्बे समय से गवन कॉलेज के पास जमुना मिशन के कैम्पस में परिवार के साथ रहते थे। बीती शाम तक़रीबन साढ़े चार बजे छोटी बहू नीरा उनके कमरे में गई तो देखा कि आर के गवन पंखे के सहारे लटक रहे थे। गवन को इस हालत में देखने के बाद बहु इतनी तेज़ से चिल्लाई की उस्की आवाज़ सुन कर छोटे बेटे डॉ धीरज गवन कमरे में पहुंचे तो परेशान हो गये। किसी तरह से पंखे से लटक रहा दुपट्टा काटकर पिता को नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही घर परिवार और मोहल्ले में हडकम्प मच गया।गवन साहब के कमरे में दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला । जिसमें आरके गवन ने काशी नरेश के केयरटेकर रुद्र नारायण पाठक समेत तीन को मौत का जिम्मेदार बताया है। लिखा है कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आरोपितों ने उन्हें अपराधी बना दिया है।

बता दें शहर के चर्चित लाल बंधुओ के केश में गवन साहब भी आरोपित थे । जहाँ वो रहते थे उस जमीन को काशी नरेश का बताया गया है जिसमे शुआट्स के मालिक आर बी लाल एस बी लाल विनोद बी लाल पर आरोप है की इस जमीन को उन्होंने कब्जा किया और बेच दिया है । लोगो की माने तो जिस ज़मीन पर गबन साहब रहते थे यह उनकी अपनोई जमीन फिर भी इन पर मुकदमा लिखवाया गया । खबर पर आलाधिकारी सहित एएसपी पहुंचे तो आस पास के लोगो ने जम कर आरोप विरोध किया। लोगों का आरोप है की आरके गवन समेत कई लोगों पर पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन जिस जमीन पर रहते हैं वह उनकी ही है। आर के गवन डिप्रेशन में थे। उन्होंने आत्म हत्या कर ली।

By- Prasoon Pandey