
विधायक राजूपाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को जान से मारने की धमकी ,बाहुबली अतीक के करीबी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के चर्चित पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में एक बार फिर हलचल मची है। मामला थाने तक पहुंचा और बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह मोहम्मद सादिक व उसकी पत्नी रुखसाना को जान से मारने की धमकी दी गई है।
हत्याकांड में गवाह को धमकी के साथ जबरन उसकी जमीन से 50 ट्रैक्टर मिट्टी निकलवाई गई है। मामले में एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही दलित उत्पीड़न का मुकदमा लिखा जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलता बक्शीमोड़ा का रहने वाला मोहम्मद सादिक इन दिनों करेलाबाग में रहता है। उसने पुलिस को जानकारी दी है कि वह और उसकी पत्नी रुखसाना राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह है।
सादिक ने आरोप लगाया है कि 12 अक्टूबर को अतीक अहमद के करीबी असद पुत्र अफाक लखनपुर सहित तीन अज्ञात ने उसको असकरी मार्केट के पास बुलाकर धमकी दी। कहा गवाही दी तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा ।आरोप यह भी है कि अगले दिन भर में असद तीन जेसीबी व 50 ट्रैक्टर लेकर बख्शी मोढा स्थित उसकी भूमिधरी जमीन पर पहुंचा और जबरन कई लाख रुपए की मिट्टी खुदवा ली।
जानकारी होने पर मौके पर पहुंचा सादिक ने विरोध किया तो धमकी दी गई इसी दौरान भतीजे आसिफ ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी भाग निकले। शिकायत पर कप्तान के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।जिसमें धमकी खनन और खनिज अधिनियम समेत अन्य आरोपों पर केस दर्ज हुआ है ।उधर सादिक की जमीन के ठीक बगल स्थित जमीन के मालिक वैजनाथ पासी ने भी असद पर जबरन मिट्टी खुदवाने धमकाने और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।वही इस मामले पर करेली इस्पेक्टर का कहना है कि मामला दर्ज हुआ है जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।
Published on:
27 Oct 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
