
फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आया था इस बाबा नाम, माघ मेले में मिल रही है वीवीआई सुविधा
इलाहाबाद माघ मेले में एक बार फिर फर्जी बाबा चर्चा में है।हिन्दू धर्म के सबसे बड़े मेले में देश के अलग अलग हिस्सों से लाखो की तादाद में श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। और साल भर में एक माह माघ मेले और कुम्भ में आने वाले संतो का दर्शन करते है।संगम नगरी ही एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ दुर्लभ संतो का आशीर्वाद और दर्शन मिलता है।माघ मेले से ठीक पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की थी।जिसमे पहली लिस्ट में पन्द्रह नाम सामने आए थे।वहीं दूसरी लिस्ट में तीन नाम सामने आए थे ।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने लिस्ट जारी करने के बाद यह साफ कहा था। कि जिन बाबाओं का नाम शामिल है, उनको माघ मेला हो या फिर कुंभ का मेला हो उनको कोई भी सरकारी सुविधा मुहैया नहीं कराई जाएगी।केवल वह एक भक्त के रूप पर आएं और गंगा स्नान करके चले जाएं।लेकिन मेले में एक ऐसे बाबा मिले जिनको अखाडा परिषद् ने फर्जी बाबा घोषित किया और उनका नाम भी लिस्ट में था।और वह माघ मेले में सभी सुविधा प्राप्त करके मेला क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं और भक्तो के साथ रह रहे हैं।
यह फर्जी बाबा फर्जी घोषित होने के बाद खूब चर्चा में रहे। इनका नाम ओम नमः शिवाय बाबा है।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की पहली फर्जी बाबाओं की लिस्ट में इनका नाम शामिल था। जब हम इनके पंडाल में गए तो देखा कि हर साल की तरह बाबा को वो सारी सुविधा प्रशासन द्वारा मिली हुई है।जो पहले भी मिलती रही है। हैरान करने वाली यह बात है की फर्जी बाबा में इनका नाम है। तब भी प्रशासन ने इनको इतनी बड़ी जगह कैसे दे डाली।और अखाडा परिषद के रोकने के बाद भी सुविधा मिली।और जिला प्रशासन का कैंप के पास में मिली है।जब की महंत नरेंद्र गिरी ने कहा था की ऐसे बाबाओ को जिनका नाम फर्जी बाबाओं की लिस्ट में है। उनको कोई भी सरकारी सुविधा माघ मेले या कुंभ मेले में नहीं दी जाएगी।
माघ मेला शुरू होने के बाद भी अभी तक खाक चौक और अन्य संत महंत छोटी छोटी जमीनों और उनके आवंटन के लिये परेशान है।ऐसे में ओम नमः शिवाय बाबा को इतनी बड़ी जमीन मिलना हैरत की बात है। जबकि उनका नाम पहली फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल है। जब पंडाल का जायजा लिया तो भारी संख्या में लोग मौजूद थे। जो उनसे आशीर्वाद ले रहे थे। बाबा ने माघ मेले में उनके हजारो कार्यकर्ता तैनात किये हैं।जिनमे पुरुष भक्तो के साथ बड़ी संख्या में महिला भक्त शामिल है।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज से जब फर्जी बाबा को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
Published on:
08 Jan 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
