कौशाम्बी. जमीन के लालच में एक बार फिर अपनों ने अपनों के खून से अपना हाथ लाल कर लिया। इस बार यह कहानी कौशाम्बी के सैनी कोतवाली इलाके के नूरपुर परास गाँव में दोहराई गई। यहाँ चचेरे भाई ने पहले फर्जी तरीके से आठ बीघा जमीन का बैनामा कराया, उसके बाद जब मामला खुला तो बहन व चाचा की हत्या कर दिया।