18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के लालच में बहन और चाचा की हत्या

पहले फर्जी तरीके से आठ बीघा जमीन का बैनामा कराया, उसके बाद जब मामला खुला तो कर दी हत्या

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 26, 2016

murder

murder

कौशाम्बी. जमीन के लालच में एक बार फिर अपनों ने अपनों के खून से अपना हाथ लाल कर लिया। इस बार यह कहानी कौशाम्बी के सैनी कोतवाली इलाके के नूरपुर परास गाँव में दोहराई गई। यहाँ चचेरे भाई ने पहले फर्जी तरीके से आठ बीघा जमीन का बैनामा कराया, उसके बाद जब मामला खुला तो बहन व चाचा की हत्या कर दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद चचेरा भाई पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। जिस युवती की हत्या की गई उसकी 28 अप्रैल को शादी होनी थी। मृतका की बहन की शिकायत के बाद इलाकाई पुलिस के कान खड़े हुए। पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू किया तो गाँव के बाहर बंद पड़े सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल के आस पास खून के धब्बे दिखाई दिए। आशंका जताई जा रही है कि पिता-पुत्री की हत्या के बाद शव को बोरवेल में ठिकाने लगा दिया गया। यह बात और है कि पुलिस अभी इस मामले में अधिक बोलने से बच रही है।

सैनी कोतवाली के परास गाँव का मजरा नूरपुर में रहने वाले किसान बद्री सिंह यादव को दो दिन पहले पता चला कि उनके भतीजे मिथलेश ने फर्जी तरीके से उनकी आठ बीघा जमीन बैनामा करा लिया है। इस बात की उन्होंने रजिस्ट्री दफ्तर से तस्दीक भी कर लिया। रविवार की दोपहर बद्री ने भतीजे मिथलेश से इस बात पूछ ताछ किया तो वह साफ़ मुकर गया।

देर शाम बद्री अपनी बेटी सुधा देवी के साथ गाँव के बाहर खेतों में पानी लगाने के लिए चला गया। सुबह होने के बाद जब पिता-पुत्री घर नहीं लौटे तब बड़ी बेटी गीता ने उनकी खोजबीन शुरू किया। गीता ने पिता व बहन के लापता होने व उनकी हत्या की आशंका के बाबत सैनी कोतवाली पुलिस से किया। गीता का कहना है कि उनके चचेरे भाई ने जमीन के लालच में बहन व पिता की हत्या कर गाँव के बाहर बंद पड़े सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल में डाल दिया है। हत्या करने के बाद मिथलेश अपने परिवार के साथ फरार हो गया है।

जमीन के लालच में चाचा व चचेरी बहन की हत्या की शिकायत मिलने के बाद पुलिस के कान खड़े हुए। पुलिस ने गाँव पहुँच पड़ताल शुरू किया तो उसे चौंकाने वाली जानकारी मिली। गाँव के बाहर बोरवेल के आसपास खून के धब्बे हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस ने स्निफर डॉग व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुला जांच पड़ताल कराया। चचेरे भाई के परिवार सहित फरार होने से पुलिस को हत्या की आशंका तो हो रही है लेकिन शव मिलने से पहले वह अधिक बोलने से बच रही है। एस पी वीके मिश्र का कहना है कि फर्जी बैनामा की बात सही है लेकिन मिलने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

चचेरे भाई ने फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराया हैं यह तो साफ़ हो गया लेकिन पिता-पुत्री की हत्या का मामला अभी उलझा हुआ है। शव मिलने से पहले पुलिस अधिक नहीं बोल रही है। फिलहाल इतना तो है कि आज जिस घर में मंगल गीत की आवाज आनी चाहिए वहां रोने की आवाज लोगों को सुनाई दे रही है। जिस युवती के हाथों में उसकी सखियाँ मेहंदी लगाने की तैयारी में थी अब वह उसकी सलामती की दुआ कर रही हैं।

ये भी पढ़ें

image