
झूंसी में बजहा, राजापुर में बनने वाले रिंगरोड का काम किसानों ने ठप करा दिया है। किसान नए रेट से अपनी जमीन के मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। तीसरे दिन सोमवार को अधिकारियों ने काफी प्रयास किया लेकिन किसनों ने काम नहीं शुरू होने दिया। एनएचआई और राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों की मांग थी कि पहले मुआवजा फिर काम शुरू होगा। एनएचआई के पंकज मिश्रा, पीयूष मिश्रा राजस्व के कई अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। उनसे किसानों ने पुराने सर्किल रेट पर मुआवजा देने का विरोध किया, और कहा कि जिन किसानों की जमीन रिंगरोड के लिए अधिग्रहित की गई है उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
मुआवजे में खेल का लगाया आरोप
रिंगरोड का काम रोक कर किसान डटे रहे। अधिकारियों से विरोध जताते हुए किसानों ने आरोप लगाया कि कनिहार गांव के किसानों को 3 लाख 86 रूपये प्रति विस्वा मुआवजा दिया गया है, और यहां के किसानों को 1 लाख 6 हजार रूपये प्रति विस्वा की दर से मुआवजा दिया जा रहा है। इस रेट पर किसान कत्तई नहीं मानेंगे।
Published on:
16 Jan 2024 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
