10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एनएचआई की नहीं मान रहे किसान, तीसरे दिन भी नहीं शुरू हो सका रिंगरोड का काम

यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से पहले कई परियोजनाओं को पूरा होना है। वहीं मुआवजे को लेकर झूंसी में बनने वाले रिंगरोड का कार्य किसानों ने तीन दिन से बंद करा रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ring_road.jpg

झूंसी में बजहा, राजापुर में बनने वाले रिंगरोड का काम किसानों ने ठप करा दिया है। किसान नए रेट से अपनी जमीन के मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। तीसरे दिन सोमवार को अधिकारियों ने काफी प्रयास किया लेकिन किसनों ने काम नहीं शुरू होने दिया। एनएचआई और राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों की मांग थी कि पहले मुआवजा फिर काम शुरू होगा। एनएचआई के पंकज मिश्रा, पीयूष मिश्रा राजस्व के कई अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। उनसे किसानों ने पुराने सर्किल रेट पर मुआवजा देने का विरोध किया, और कहा कि जिन किसानों की जमीन रिंगरोड के लिए अधिग्रहित की गई है उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।

मुआवजे में खेल का लगाया आरोप
रिंगरोड का काम रोक कर किसान डटे रहे। अधिकारियों से विरोध जताते हुए किसानों ने आरोप लगाया कि कनिहार गांव के किसानों को 3 लाख 86 रूपये प्रति विस्वा मुआवजा दिया गया है, और यहां के किसानों को 1 लाख 6 हजार रूपये प्रति विस्वा की दर से मुआवजा दिया जा रहा है। इस रेट पर किसान कत्तई नहीं मानेंगे।