24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिव इन से भर गया मन तो दूसरी जगह फिक्स कर ली शादी, विरोध पर प्रेमिका को मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा

प्रयागराज में लिव इन रिलेशनशिप से युवक का मन भर गया तो उसने अपनी शादी दूसरी जगह तय कर ली। इसका विरोध करने पर शादी से चार दिन पहले प्रेमिका की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
prayagraj_news_.jpg

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज यानी इलाहाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी का लिव इन में रह रही प्रेमिका से मन भर गया तो उसने अपनी शादी दूसरी जगह फिक्स कर ली। इसका विरोध करने पर शादी से चार दिन पहले प्रेमिका की हत्या कर शव को एक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टिक टैंक में छिपा दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए सेफ्टिक टैंक को सीमेंट से पुतवा भी दिया। हालांकि पुलिस की जांच से वह बच नहीं सका और धरा गया। आइए विस्तार से बताते हैं आरोपी ने वारदात को कैसे अंजाम दिया।

प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी

करछना महेवा कुंजलवैश के पूरा की रहने वाली राजकेशर चौधरी का औद्योगिक क्षेत्र निवासी आशीष उर्फ अरविन्द के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों लिव इन रिलेशन में साथ रहते थे। इस रिश्ते के बारे में दोनों परिवारों को भी पता था। इसी बीच आशीष ने अपनी शादी दूसरी जगह तय कर ली। करछना पुलिस के मुताबिक आशीष की शादी बाराबंकी में तय हुई थी। इसका आशीष की प्रेमिका राजकेशर विरोध कर रही थी। इसपर आशीष ने 24 मई को राजकेशर की गला दबाकर हत्या कर दी।

प्रेमिका की हत्या के चार दिन बाद ही दूल्हा बनकर ले गया बारात

युवती के परिजनों ने बताया कि राजकेशर का फोन 24 मई से नहीं लग रहा था। परिजनों ने आशीष से इस बारे में पूछा तो वह इधर उधर की बातें कर उन्हें गुमराह करने लगा। राजकेशर के परिजनों ने बताया कि आरोपी आशीष कहा कि राजकेशर उसके घर नहीं आई है। इसके बाद वह खुद प्रेमिका के परिजनों के साथ थाने पहुंचा और उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। 24 मई को प्रेमिका के हत्या के बाद 28 मई को उसने शादी कर ली।

साक्ष्य मिटाने का किया प्रयास, सख्ती पर उगला राज

प्रेमिका की हत्या के बाद उसपर किसी का शक न हो, इसलिए आरोपी राजकेशर के परिजनों के साथ खुद थाने पहुंचा। जहां उसने ड्रामा करते हुए राजकेशर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस उसके हावभाव देखती रही। हालांकि पुलिस ने पहले राजकेशर को खोजने के लिए सारे हथकंडे अपना लिए। सफलता नहीं मिलने पर आशीष को उठाकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो आशीष टूट गया। शुक्रवार को पूछताछ के दौरान आशीष ने अपना जुर्म कबूल किया तो पुलिस भी चौंक गई। बाद में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर निर्माणाधीन मकान के सेफ्टिक टैंक से शव बरामद कर लिया। आरोपी ने शव छिपाकर सेफ्टिक टैंक पर प्लास्टर करवा दिया था। पुलिस के मुताबिक, आशीष हर बार युवती को लेकर अपने बयान बदल रहा था। जिसके बाद पुलिस को उसपर शक होने लगा। जब पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन चेक की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।