14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guddu Muslim Location: आखिरकार मिल ही गई गुड्डू मुस्‍लिम की लोकेशन, इस राज्‍य में छिपा है

Guddu Muslim Location: गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन को लेकर एसटीएफ को नया अपडेट मिला है। इसके मुताबिक अतीक का राइट हैंड गुड्डू मुस्लिम उड़ीसा में ही कहीं छिपा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Finally the location of Guddu Muslim has been found

उमेश पाल हत्याकांड में फरार गुड्डू मुस्लिम कथित तौर पर हिन्दू नाम रखकर फरारी काट रहा है।

उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी और अतीक अहमद के खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन कथित तौर पर ओड़िशा में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नासिक से ठिकाना बदलने के बाद गुड्डू मुस्लिम यहां कहीं छिपा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, गुड्डू ने अतीक की हत्या की खबर सुनने के बाद प्रयागराज में अपने एक करीबी से इंटरनेट काल के माध्यम से संपर्क साधा था। इसके बाद उसकी लोकेशन ओड़िशा की पूरी में पाई गई है। अतीक गिरोह से जुड़ी कई अहम सूचनाएं जुटाने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को गुड्डू मुस्लिम के लिए अलावा दो अन्य फरार शूटरों अरमान व साबिर की तलाश है। इन दोनों पर भी पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।

यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed Shootout: अतीक-अशरफ हत्याकांड के क्राइम सीन रीक्रिएशन में सामने आईं ये बड़ी बातें, उठे गंभीर सवाल

गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में नामजद 10 आरोपियों में शामिल है, जिनमें से छह मारे गए हैं। अशरफ और उसके भाई अतीक की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या करने से पहले ये उसके आखिरी शब्द थे "मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम... "। इसके बाद गोली चली और अशरफ-अतीक ढेर हो गए।

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरी पहुंचने से पहले, वह कथित तौर पर कर्नाटक में शरण लेने की भी मांग कर रहा था। बार-बार ठिकाना बदलने वाले खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड में दिखा था बम फेंकते
गुड्डू मुस्लिम को कथित तौर पर 'बम विशेषज्ञ' के रूप में जाना जाता है और वह अतीक का करीबी सहयोगी था। उमेश पाल हत्याकांड में उसे मोटरसाइकिल पर सवार होकर देशी बम फेंकते देखा गया था।