15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में अपनादल एस के विधायक पर मुकदमा दर्ज, जानें किस मामले में फंसे नेता जी!

UP news: यूपी के प्रयागराज में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के विधायक वाचस्पति समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई जमीन पर अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकी देने के मामले में की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

FIR On MLA: प्रयागराज पुलिस द्वारा शनिवार को धूमनगंज थाने में अपना दल एस के बारा विधानसभा के विधायक वाचस्पति सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें फहीम, उदय यादव, अरविंद कुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार केसरवानी, जैद, जसीम अहमद, अमित कुमार शुक्ला, विकास सिंह और एक व्यक्ति अज्ञात मुकदमे में शामिल हैं। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। भाजपा के सहयोगी दल अपना डाल सक विधायक पर हुई यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

शाह फैसल ने दर्ज कराई विधायक पर एफआईआर
विधायक पर दर्ज की गई एफआईआर के मामले में वादी शाह फैसल निवासी रसूलपुर मारियाडीह थाना पुरा मुफ्ती हैं। उनका आरोप है कि उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग किया जा रहा है। इसके आलावा आरोप यह भी है कि शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

आरोपियों में माफिया अतीक अहमद गैंग से भी जुड़े लोग शामिल
शिकायतकर्ता ने आरोपी अभी लगाया है कि उसकी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों में माफिया अतीक अहमद गैंग के लोग भी शामिल हैं।

अब अगर बात की जाए 12 विधानसभा के विधायक वाचस्पति की तो उन्हें अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का करीबी भी माना जाता है। ऐसे में उनके ऊपर जमीन पर अवैध कब्जा और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज होने से मामला काफी चर्चित है।