18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के सबसे इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में लगी आग ,आस पास की दुकानें और घर कराएं गये खाली

- लॉक डाउन में थोड़ी राहत मिलने के बाद राहत की थी उम्मीद ,लेकिन सबकुछ हुआ खत्म

2 min read
Google source verification
Fire in Prayagraj largest electronics market

शहर के सबसे इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में लगी आग ,आस पास की दुकानें और घर कराएं गये खाली

प्रयागराज । शहर के सबसे व्यवस्ततम रहने वाले जानसेनगंज इलाके में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और पूरी दुकान आँखों के सामने जल उठी। दुकान में लगी भीषण आग के धुंये का गुबार शहर के अन्य इलाकों में काफी दूर से दिखायी दे रहा था। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिडेग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग भी जुटे रहे। आग लगने से जानसेनगंज इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा और इलाके की बिजली भी काट दी गई। इसके साथ ही दुकानों के सामने लगे इलेक्ट्रिक ग्लो साइन बोर्ड भी काटकर निकाल दिए गए। एहतियात के तौर पर आस.पास की दुकानों और घरों को भी खाली करा लिया गया था। इलेक्ट्रानिक्स की दुकान की उपरी मंजिल में धधक रही आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सीमेन्ट की चादरें भी तोड़नी पड़ी। उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस भीषण अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। हांलाकि राहत की बात ये है कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। वहीं मौके पर सीएफओ और पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए थे।


कोरोना वायरस के चलते दो महीनों से दुकाने बंद है। लॉकडाउन 4 .0 में बुद्धवार से दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। अभी बाज़ार लगने भी शुरू नही हुए की आगजनी ने सबकुछ खत्म कर दिया। दुकानों में लाखों का सामान भरा पड़ा था। उम्मीद थी की महीनों से बंद दूकान खुलने से काम शुरू होगा। लेकिन राहत की बात यह रही की आग को समय पर रोक दिया गया। जहां आग लगी आस पास हजारों दुकाने और घनी बस्ती है। अगर आग बिकराल रूप धारण करती तो बड़ा हादसा होता।