
आईजी डीके पंडा का नया लुक
प्रयागराज. कभी नवविवाहिता की तरह सोलह श्रृंगार करके खुद को दूसरी राधा कहने वाले पूर्व आयोजित डीके पंडा अब स्वामी कृष्णानंद बाबा हो गए हैं । कभी देश भर में दूसरी राधा बनकर चर्चा में आए आईजी पंडा अब अपने आपको कृष्णानंद बताते है। आई जी पंडा अब राधा की तरह सजते संवरते नहीं है । वह राधा की तरह अब गीत नहीं गाते और नाचते भी है । अब वह पीतांबर वस्त्र धारण कर कृष्ण भक्त बन गए हैं । हालांकि अभी पंडा का परिवार उनके साथ नहीं रहता लेकिन वह एक सामान्य कृष्ण भक्तों की तरह अपनी भक्ति में लीन है । वह साइकिल से बाजार जाते हैं पर अपनी दिनचर्या का काम पूरा करते हैं।
स्वामी कृष्णानंद बने आईजी पंडा पीले वस्त्र धारण करके सामान्य कृष्ण भक्तों की तरह जी रहे हैं ।जिन्हें अब देखकर यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता की यह वही आईजी पंडा है जो खुद को कृष्ण कन्हैया की राधा बताते थे। आज पंडा राहगीरों से जय श्री कृष्ण बोलते हैं । संतों की तरह आशीर्वाद देते हैं।जानकारी के अनुसार आई जी पंडा ने अपना श्रृंगार बंद कर दिया है । वह पुरुषों की तरह अपने बाल छोटे करवा लिए हैं । अब वह कहते हैं कि भगवान ने मेरा पाणिग्रहण किया है। और अपना एक अन्य स्वरूप कृष्णप्रिया का भी बताते हैं । आई जी पंडा का कहना है की यह सब भगवान के आदेश के अनुसार हो रहा है।
आई जी पंडा ने कहा कि अब उन्हें किसी भी तरह किसी भी त्योहार पर कोई अन्य स्वरूप धारण करने की जरूरत नहीं है । कहते हुई की भगवान कृष्ण से मेरे आत्मिक संबंध हो चुके है । अब मुझे अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि यह वही आईजी पंडा है जो खुद को दूसरी राधा के रूप में बताते थे। वह खुद दुल्हन की तरह श्रृंगार करते थे । मांग में सिंदूर बिंदिया चूड़ी कंगन मेहंदी और सलवार कुर्ता पहनते थे। यही नहीं आई जी पंडा पैरों में घुंघरू बांधकर कृष्ण भक्ति के भजन गाते हुए लोगों से मिलने भी पहुंच जाते थे। जिसके बाद से नाराज इनका परिवार इनसे अलग रहता है और सालों से आईजी पंडा अकेले रहते है।
BY- PRASOON PANDEY
Updated on:
23 Aug 2019 08:45 am
Published on:
23 Aug 2019 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
