ऋचा ने बताया की ओएसडी द्वारा दी गयी यह मानहानि की नोटिस मंत्रालय द्वारा गठित की गयी जांच कमेटी की प्रतिक्रिया है। अमित सिंह जो न सिर्फ दलित छात्रा के यौन उत्पीड़न में आरोपी रहे हैं, और साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की ऊपर सलोरी में किये गए बम हमले के मुख्य आरोपी हैं, 307, 354 जिनकी न सिर्फ नौकरी जाना तय है बल्कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमले में सजा मिलना भी तय है, पुलिस के द्वारा पिछले दिनों आरोपी से पूछताछ भी की गयी है।