25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इविवि के कुलपति के ओएसड़ी पर रिचा सिंह ने लगाये संगीन आरोप

मानहानि की धमकी, कुलपति के खिलाफ जांच की प्रतिक्रिया

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Oct 25, 2016

richa singh

richa singh

इलाहाबाद. इविवि की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह बनाम विवि प्रशासन की जंग खत्म होने का नाम नही ले रही ऋचा सिंह की ने कुलपति समेत उनके चहेते कर्मचारियों पर कई संगीन आरोप लगाए थे ।

कुलपति पर लगे आरोपो के बाद कुलपति खिलाफ राष्ट्रपति ने भी जाँच के आदेश दे दिए है।जाँच के चलते कुलपति समेत उनके खास कार लोगो पर भी चाबुक चलना तय माना जा रहा है।वही दूसरी ओर इविवि कुलपति के ओएसडी अमित सिंह ने न्यायालय की शरण ली और ऋचा पर झूठे आरोप लगाने पर मानहानि की कार्यवाही करने की मांग की जिस पर दो दिन पूर्व कुलपति को तलब करने का आदेश भी जारी हो चूका है।

वही आज विवि की पूर्व अध्यक्ष ऋचा ने पत्रिका से बात की और बताया कि उन्हें जिला न्यायालय से तलब किये जाने संबंधी कोई भी नोटिस मुझे प्राप्त नही हुई है। अगर ऐसी कोई नोटिस माननीय न्यायलय द्वारा दी जाती है तो अमित सिंह के खिलाफ तमाम सबूतों को न्यायलय में रखा जायेगा।

ऋचा ने बताया की ओएसडी द्वारा दी गयी यह मानहानि की नोटिस मंत्रालय द्वारा गठित की गयी जांच कमेटी की प्रतिक्रिया है। अमित सिंह जो न सिर्फ दलित छात्रा के यौन उत्पीड़न में आरोपी रहे हैं, और साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की ऊपर सलोरी में किये गए बम हमले के मुख्य आरोपी हैं, 307, 354 जिनकी न सिर्फ नौकरी जाना तय है बल्कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमले में सजा मिलना भी तय है, पुलिस के द्वारा पिछले दिनों आरोपी से पूछताछ भी की गयी है।

इससे पूर्व विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त अधिकारी द्वारा अमित सिंह को धमकी एवं धन उगाही के आरोप भी लगाये गए है, जिससे संबंधित साक्ष्य मंत्रालय को भी भेजे जा चुके हैं। ओ एस डी इन सब की प्रतिक्रिया स्वरुप नोटिस द्वारा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है लेकिन हम सभी साक्ष्यों के साथ न्यायलय के सामने उपस्थित होंगे अगर कोई नोटिस मिलती है तो। परंतु कुलपति के ओ एस डी पर मंत्रालय समेत पुलिस कार्यवाही होना तय है।अभी तक किसी भी तरह की नोटिस नही मिली है।

ये भी पढ़ें

image