8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: पूर्व भाजपा विधायक उदयभान करवरिया होंगे रिहा, योगी सरकार ने दी मंजूरी

Former BJP MLA Udaybhan Karwariya: पिछले दस सालों से जेल में बंद पूर्व विधायक उदयभान करवरिया अब रिहा होंगे। जिसके लिए उत्तर प्रदेश शासन ने मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
udaybhan karvariya

उदयभान करवरिया

यूपी के लिए यह बड़ी राजनितिक खबर है कि भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया (Former BJP MLA Udaybhan Karwariya) अब जेल से रिहा होंगे। इसके लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। उदयभान करवरिया पिछले 10 वर्ष से ज्यादा समय से नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। उनकी रिहाई खबर से समर्थकें में खासा उत्साह है।
बतादें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद- 161 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्रीय कारागार नैनी में निरूध्द उदयभान करवरिया बंदी संख्या 512/2019 को रिहा करने की मंजूरी दी गई है।

उदयभान करवरिया की रिहाई के लिए जिलामजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी उनके उत्तम व्यवहार को देखते हुए संस्तुति की गई है।

जवाहर पंडित हत्याकांड में सजा काट रहे थे (Former BJP MLA Udaybhan Karwariya) उदयभान कारवरिया
पूर्व विधायक उदयभान करवरिया सपा के विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में सजा काट रहे थे। प्रयागराज के सिविल लांइस इलाके में एके47 से जवाहर पंडित की हत्या कर दी गई थी। जिसमें उदयभान करवरिया के अलावा इनके भाई पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया को आरोपी बनाया गया था।