24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभ में बोले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, हमें हिदुत्व पर गर्व होना चाहिए, फिर से बन सकते हैं विश्वगुरू

परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती से काम करने की जरूरत है

less than 1 minute read
Google source verification
up news

कुंभ में बोले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, हमें हिदुत्व पर गर्व होना चाहिए, फिर से बन सकते हैं विश्वगुरू

प्रयागराज. साधू संतों के साथ-साथ कुंभ में बड़े नेताओं और राजनीतिक दलों के लोगों के बयान खूब चर्चा में हैं। शनिवार को कुंभ में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा कि हमें हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए साथ ही अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती से काम करने की जरूरत है।

जी हां पूर्व मंत्री राजा भैया शनिवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के शिविर में 'हिंदुत्व, चुनौतियां और समाधान विषय पर आयोजित एक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। तकरीबन 25मिनट तक के अपने संबोधन में उन्होने कहा कि हमें अतीत से सीख लेने की जरूरत है ताकि हमारी परंपरायें कमजोर न हो सकें।
अपनी जड़ों से जुड़ना होगा

उन्होने आगे कहा कि इस बात में कोई शक नहीं की हिंदुत्व का अतीत गौरवपूर्ण रहा है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि हमने अपनी ही परंपराओं पर संदेह किया। जिस कारण हमने बहुत कुछ खोया भी है। फिर से हमें विश्वगुरू बनने के लिए अपनी जड़ों से जुड़ना होगा। कहा कि अगर फिर से हमने अपनी शिक्षा संस्कृति और संस्कार को मजबूत कर लिया तो आने वाले समय में फिर से हम पूरी दुनियां को राह दिखाएंगे।

कुंभ मेले से है गहरा नाता

राजा भैया ने कुंभ मेले से अपना जुड़ाव भी बताया उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार के साथ बचपन से कुंभ मेले में आते रहे हैं, उनका परिवार महान संत देवरहा बाबा का भक्त था और कुंभ मेले में देवरहा बाबा ने ही उनका नामकरण 'रघुराज प्रताप सिंह' किया था।