13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी में बने रहेंगे पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाने को लेकर वरिष्ठ नेता ने पार्टी प्रमुख से नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद से समाजवादी पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थी। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह से मुलाकात करके लोगों की अटकलों पर विराम लगा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है।

2 min read
Google source verification
समाजवादी पार्टी में बने रहेंगे पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी में बने रहेंगे पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह को मनाने में समाजवादी पार्टी जुट गई है। जिला लेवल के नेता समेत प्रदेश लेवल के नेता लगातार रेवती रमण सिंह से मुलाकात करने में जुटे हैं। राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाने को लेकर वरिष्ठ नेता ने पार्टी प्रमुख से नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद से समाजवादी पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थी। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह से मुलाकात करके लोगों की अटकलों पर विराम लगा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है। इसके साथ ही उज्जवल रमण सिंह को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

धर्मेंद्र यादव ने बंद कमरे में की बात

पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह की नाराजगी दूर करने के लिए धर्मेंद्र यादव ने मुलाकात की। वह बंद कमरे में काफी लंबे समय तक वार्तालाप किया है। बातचीत के दौरान करछना के पूर्व विधायक उज्जवल रमण सिंह भी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि दूसरी बार राज्यसभा उम्मीदवार घोषित न किए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से नाराज वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह से घर जाकर मुलाकात की है। धर्मेंद्र के इस मुलाकात को रेवती रमण की नाराजगी दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन बंद कमरे में क्या बात हुई है इस पर नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। कुछ का कहना है कि प्रयागराज के कद्दावर नेता होने पर उन्हें अब समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के विरोध में किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

करछना सीट से हर गए थे उज्जवल

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने करछना विधानसभा सीट से उज्जवल रमण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बेटे के हार के बाद समाजवादी पार्टी ने दूसरी बार राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाने से पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने पार्टी प्रमुख से नाराजगी जाहिर की थी। धर्मेंद्र यादव की मुलाक़ात ने अब पार्टी छोड़ने की बातों को खारिज किया है।